बाइक और स्कूटर का उत्पादन शुरू, TVS और होंडा मोटरसाइकिल ने खोले अपने प्लांट
TVS motor ने कहा कि उसने तमिलनाडु, मैसूरु और नालागढ़ के प्लांटों में काम शुरू कर दिया है.
होंडा मोटरसाइकिल ने कहा कि उसने देश के विभिन्न हिस्सों में अपने डीलरों के साथ काम करना शुरू कर दिया है.
होंडा मोटरसाइकिल ने कहा कि उसने देश के विभिन्न हिस्सों में अपने डीलरों के साथ काम करना शुरू कर दिया है.
लॉकडाउन (Lockdown) के तीसरे चरण में कुछ राहत मिलने से ऑटो इंडस्ट्री (Auto Sector) के पहिए फिर से घूमने लगे हैं. वाहन बनाने वाली कंपनियों ने धीरे-धीरे अपने प्लांटों में कामकाज शुरू कर दिया है.
टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर (TVS motor) ने कहा कि उसने होसुर (तमिलनाडु), मैसूरु (कर्नाटक) और नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) के सभी प्लांटों में काम शुरू कर दिया है.
प्लांटों में काम करने के लिए स्टाफ के लिए नए डायरेक्शन बनाए गए हैं. सभी कर्मचारियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने को कहा गया है. प्लांट में ज्यादा आवाजाही वाली जगहों को कई बार सैनिटाइज करने के इंतजाम किए गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टीवीएस ने कुछ कर्मचारियों को घर से काम (वर्क फॉर्म होम) करने की सहूलियत दी हुई है.
होंडा मोटरसाइकिल के स्टोर खुले
होंडा मोटरसाइकिल (Honda motorcycle) एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने कहा कि उसने देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित अपने डीलरों के साथ काम करना शुरू कर दिया है. कंपनी ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के हिसाब से डीलर- शोरूम और सर्विस सेंटर खोलने शुरू कर दिए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी के डायरेक्टर यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि ग्रीन और ऑरेंज जोन में जो हमारे डीलर हैं उन्होंने स्टोर खोलने शुरू कर दिए हैं. कंपनी के स्टोर साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है.
डेमलर इंडिया ने भी शुरू किया काम
कर्मशियल वाहन बनाने वाली कंपनी डेमलर इंडिया कर्मशियल व्हीकल्स (डीआईसीवी) ने भी अपने प्लांटों को फिर खोलना शुरू कर दिया है. कंपनी का चेन्नई के निकट ऑरगदम में प्लांट 400 एकड़ में फैला है.
10:17 PM IST