कैसी दिखती है Honda Elevate? कल उठेगा कीमत और लुक से पर्दा, इन कार के साथ होगा सीधा मुकाबला
Honda Elevate Unveil Tomorrow: Honda Elevate की कुछ ही फोटोज कंपनी ने जारी की हैं. जिसमें इतना पता चला है कि कंपनी ने इस कार में सनरूफ दी है. इसके अलावा कार में शार्क फिन एंटीना, बॉडी कलर्ड ORVMs समेत कई फीचर्स मिलते हैं.
Honda Elevate कैसी दिखती है? कल उठेगा पर्दा
Honda Elevate कैसी दिखती है? कल उठेगा पर्दा
Honda Elevate Unveil Tomorrow: जापान की दिग्गज कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Honda बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी दमदार और कॉम्पैक्ट SUV, Honda Elevate को अनवील करने वाली है. कल यानी 6 जून को Honda Elevate का ग्लोबल डेब्यू होने वाला है. यानी कि कल पहली बार Honda Elevate की पूरी शक्ल देखने को मिलेगी. बता दें कि अभी तक Honda Elevate की कुछ ही फोटोज कंपनी ने जारी की हैं. जिसमें इतना पता चला है कि कंपनी ने इस कार में सनरूफ दी है. इसके अलावा कार में शार्क फिन एंटीना, बॉडी कलर्ड ORVMs समेत कई फीचर्स मिलते हैं. लेकिन ये कार पूरी किस तरह दिखती है और कंपनी ने एक्सटीरियर और इंटीरियर में कैसा लुक दिया है, इसकी पूरी जानकारी कल देखने को मिलेगी.
इन गाड़ियों के साथ होगा सीधा मुकाबला
जिन गाड़ियों से इस कार का मुकाबला होगा, उसमें Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuku Grand Vitara हैं. ये सभी कार कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में आती हैं. यहां आप इन कार की एक्स-शोरूम कीमत की जानकारी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: आ गई वो घड़ी जब खत्म होगा Maruti Jimny का इंतजार, बुकिंग करने वालों को आज पता चलेगी कीमत
- Hyundai Creta - ₹10.87 लाख (दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत)
- Kia Seltos - ₹10.89 लाख (दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत)
- Grand Vitara - ₹10.70 लाख (दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत)
Honda Elevate के संभावित फीचर्स
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कंपनी ने कुछ दिन पहले एक टीज़र इमेज जारी किया था, जिसमे कार के कई फीचर्स के बारे में पता चला. कंपनी अपनी अपकमिंग कार में पैनारोमिक सनरूफ नहीं देने वाली है. हालांकि नॉर्मल सनरूफ दी है. इसके अलावा रूफ टेल्स, शार्क फिन एंटीना और बॉडी कलर्ड ORVMs शामिल हैं. इसके अलावा रियर की साइड, इस SUV में LED स्ट्रिप दी जाएगी, जो कि Elevate Badging के साथ टेल लाइट्स को कनेक्ट करेगी. अभी मौजूदा समय में होंडा इंडिया में सिर्फ 2 ही मॉडल बेचती है. इसमें City और Amaze जैसे मॉडल शामिल हैं.
Honda Elevate की संभावित कीमत
ऐसा माना जा रहा है कि होंडा एलिवेट (Honda Elevate) की कीमत 10.5 लाख से लेकर 20 लाख रुपए के बीच हो सकती है. कंपनी ने अभी तक इस कार में दिए जाने वाले इंजन को लेकर तो कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि इसमें 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. ये इंजन Honda City की नई जनरेशन को भी पावर देता है. ये इंजन 120 पीएस का पावर जनरेट करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:07 PM IST