Honda ने उतारा DIO का नया अवतार, जानिए क्या है खूबी और कीमत
होंडा (Honda) मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) ने शहर में अपनी नई BS VI डियो (Dio) स्कूटी लॉन्च की है. इसकी शोरूम कीमत 64,584 रुपये से शुरू है. इसमें कंपनी ने नए एमिशन नॉर्म्स से लैस इंजन दिया है.
BS-VI dio लॉन्च के दिन बाद ही तेजी से बिक रही है. (Dna)
BS-VI dio लॉन्च के दिन बाद ही तेजी से बिक रही है. (Dna)
होंडा (Honda) मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) ने शहर में अपनी नई BS VI डियो (Dio) स्कूटी लॉन्च की है. इसकी शोरूम कीमत 64,584 रुपये से शुरू है. इसमें कंपनी ने नए एमिशन नॉर्म्स से लैस इंजन दिया है.
BS-VI dio लॉन्च के दिन बाद ही तेजी से बिक रही है. HMSI के VP, मार्केटिंग यादविंदर सिंह गुलेरिया के मुताबिक DIO दक्षिण भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी है. दक्षिण भारत में होंडा की दोपहिया वाहन बाजार में 34 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
इससे पहले होंडा ने Honda CB Shine की BS VI वर्जन लॉन्च किया था. इसकी कीमत 67,857 रुपये (दिल्ली एक्सशोरूम कीमत) है. इसकी लंबाई 2012एमएम, चौड़ाई 762 एमएम, ऊंचाई 1090एमएम, ग्राउंड क्लियरेंस 157एमएम, वजन 122 किलोग्राम है. फ्यूल टैंक की क्षमता 10.5 लीटर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Honda CB Shine BS VI में फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ ज्यादा पावर और माइलेज मिलेगा. इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है. नई होंडा शाइन पुराने वर्जन बीएस 4 के मुकाबले 14 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देगी. मोटरसाइकिल पर कंपनी 6 साल की वारंटी दे रही है.
BS VI वर्जन वाली इस मोटरसाइकिल का इंजन 124.73 सीसी का है. इसका इंजन 7500 RPM पर 10.16 बीएचपी की पावर और 5500 RPM पर 10.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. Honda CB Shine का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ है.
08:40 PM IST