Honda City Facelift हुई लॉन्च; मिलेंगे ADAS, डेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कई एडवांस फीचर्स- चेक कर लें शुरुआती कीमत
Honda City Facelift 2023: होंडा ने रियल ड्राइविंग एमिशन यानी RDE मानदंडों और E20 के हिसाब से दोनों इंजनों को अपडेट किया है. साथ ही पहले से आ रहे डीजल इंजन को बंद कर दिया है. Honda की नई सिटी फेसलिफ्ट ADAS यानी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस है.
Honda City Facelift 2023: होंडा (Honda) ने अपनी नई 2023 होंडा सिटी फेसलिफ्ट (Honda City Facelift 2023) को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस नई सेडान की कीमत की बात करें तो कंपनी इसकी कीमत 11.49 लाख रुपए से 20.39 लाख रुपए के बीच रखी है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं. नई सिटी फेसलिफ्ट चार ट्रिम्स SV, V, VX और ZX में बिक्री के लिए होगी.
नई होंडा फेसलिफ्ट में मिलेंगे एडवांस फीचर्स
होंडा ने रियल ड्राइविंग एमिशन यानी RDE मानदंडों और E20 के हिसाब से दोनों इंजनों को अपडेट किया है. साथ ही पहले से आ रहे डीजल इंजन को बंद कर दिया है. Honda की नई सिटी फेसलिफ्ट ADAS यानी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस है.
क्या होता है ADAS फीचर?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ADAS फीचर से लैस कार सड़क पर चलते समय ऑटोमैटिक ही किसी खतरे, गाड़ी, वस्तु या व्यक्ति की मौजूदगी को भांप लेती है. इसके बाद ड्राइवर को अलर्ट करती है, जिससे हादसों को टालने में मदद मिलती है. ADAS के अलावा नई सिटी में ग्राहकों को 360 डिग्री सेंसर, मिटिगेशन ब्लाइंड स्पॉट, लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे तमाम फीचर्स भी मिलेंगे.
Honda City Facelift का लुक कैसा है?
न्यू सिटी के डिजाइन की बात करें तो इसमें मामूली बदलाव किए गए हैं. कार में अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, एक नया हनीकॉम्ब ग्रिल और नए डिजाइन के 16 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं. मॉडल लाइनअप को एक नया ओब्सीडियन ब्लू कलर स्कीम मिला है. अन्य कलर ऑप्शन्स में प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, रेडियंट रेड मेटैलिक, लूनर सिल्वर मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक और मेटेरॉयड ग्रे मेटैलिक शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:25 PM IST