Diwali के बाद भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहे हैं ₹17500 के बेनेफिट्स, सिंगल चार्ज पर चलता है 165km
Hero Vida V1 Electric Scooter: कंपनी ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दिवाली के बाद भी शानदार ऑफर मिल रहे हैं. ऐसे में अगर दिवाली के काम के बीच आपकी खरीदारी बच गई है तो कंपनी एक बार मौका इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का है.
Hero Vida V1 Electric Scooter: दिवाली का त्योहार खत्म हो चुका है. दिवाली के त्योहार को भुनाने के लिए कई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने एक्साइटिंग ऑफर्स दिए थे. लेकिन हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली सब्सिडियरी कंपनी Vida अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) पर अब भी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दिवाली के बाद भी शानदार ऑफर मिल रहे हैं. ऐसे में अगर दिवाली के काम के बीच आपकी खरीदारी बच गई है तो कंपनी एक बार मौका इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का है.
X पर पोस्ट कर दी जानकारी
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए जानकारी और बताया कि दिवाली के बाद भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी 17500 रुपए के शानदार ऑफर दे रही है. दिवाली के बाद भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हजारों रुपए के बेनेफिट्स मिल रहे हैं. हालांकि इस 17500 रुपए में किस किस तरह के ऑफर्स शामिल हैं, इस पर ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन शोरूम पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं.
Post-festive blues got you down? There’s still reason to celebrate!
— VIDA World (@VidaDotWorld) November 13, 2023
Bring the #VIDAV1 home with exciting benefits worth up to ₹17,500! What are you waiting for, book your ride at https://t.co/hjYHe8p7UX today.
#VIDA #ElectricMobility #CleanMobility #ElectricScooter pic.twitter.com/45yNr3dleo
Vida V1 में क्या है खास?
कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 110 किलोमीटर की रेंज देता है. यानी कि सिंगल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 110 किमी की रेंज देता है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये स्कूटर 3.2 सेकंड में 0-40 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है. इसके अलावा मात्र 65 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.
Vida V1 में मिलते हैं ये फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स मिलते हैं. इसके अलावा कार में मिलने वाला खास फीचर क्रूज़ कंट्रोल भी मिलता है. वहीं ज्यादा स्टोरेज के लिए कस्टमाइज सीट्स का भी ऑप्शन मिलता है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 राइड मोड्स में मिलता है, इसमें Eco, Ride, Sport और Custom शामिल है.
3 तरह से चार्जिंग का सपोर्ट
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 तरह से चार्ज कर सकते हैं. पहला - रिमूवेबल बैटरी, दूसरा- पोर्टेबल चार्जर और तीसरा DC फास्ट चार्जिंग की मदद से इस स्कूटर को चार्ज कर सकते हैं. कनेक्टविटी के लिए कंपनी ने VIDA APP का भी सपोर्ट दिया है. कीमत की बात करें तो दिल्ली में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपए है. हालांकि अलग-अलग राज्यों में स्कूटर की कीमतें बदल जाती हैं. इस स्कूटर को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं.
08:49 AM IST