Harley Davidson X440 इतने लोगों को आ गई पसंद; कंपनी ने बेच डाली 1000 यूनिट्स, जानें क्या है खास
Harley Davidson X440 Latest Update: कंपनी ने अभी तक इस बाइक की 1000 यूनिट्स को बेच दिया है. कंपनी ने 100 डीलर्स से 1000 यूनिट्स की बिक्री कर दी है. कुल बुकिंग्स के आंकड़ों को देखें तो अभी तक कंपनी को इस बाइक की कुल 25000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं.
Harley Davidson X440 Latest Update: हीरो के साथ पार्टनरशिप में तैयार हुई हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक Harley Davidson X440 की अबतक 1000 यूनिट्स बिक चुकी हैं. कंपनी ने ये लेटेस्ट अपडेट दिया है. बता दें कि जुलाई में कंपनी ने इस बाइक को लॉन्च किया था और उसके बाद बहुत बढ़िया बुकिंग्स मिली थी. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने अभी तक इस बाइक की 1000 यूनिट्स को बेच दिया है. कंपनी ने 100 डीलर्स से 1000 यूनिट्स की बिक्री कर दी है. कुल बुकिंग्स के आंकड़ों को देखें तो अभी तक कंपनी को इस बाइक की कुल 25000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं. बता दें कि ये भारत में Harley Davidson की सबसे सस्ती बाइक है और लोग बढ़ चढ़कर इस बाइक को पसंद कर रहे हैं.
15 अक्टूबर से शुरू हो गई डिलिवरी
हीरो मोटोकॉर्प के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) श्री निरंजन गुप्ता ने कहा कि हम अपने उपभोक्ताओं के खिले हुए चेहरे और मुस्कान देखकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि हमने फेस्टिव सीजन के पहले दिन से ही इस बाइक की डिलिवरी लोगों को देनी शुरू कर दी है. हमारी यह कोशिश रहेगी कि हम अगले चार-महीनों में उन सभी उपभोक्ताओं को बाइक की डिलिवरी कर दें, जिन्होंने इस बाइक की बुकिंग कराई है.
Deliveries of the Harley-Davidson X440 have started all across India, marking the start of hundreds of exciting journeys. #HarleyDavidsonIndia #HarleyDavidson #UnitedWeRide #HDIndia #HD120 #HDX440 #X440 pic.twitter.com/6q8vHflq8F
— Harley-Davidson Ind (@HarleyIndia) October 16, 2023
छोटे शहरों और कस्बों में भी डिलिवरी का टारगेट
हमारी सप्लाई चेन में पहले ही बाइक की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हम भारत में रहने वाले हर उपभोक्ता को यह बाइक उपलब्ध कराना चाहते हैं, जो हार्ले डेविडसन बाइक को खरीदना चाहते हैं. हम उनके लिए इस बाइक के इंतजार के समय को कम से कम करते हुए लगातार आगे बढ़ना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम देश भर में जोश और जुनून से भरे बाइकर्स के लिए हार्ले-डेविडसन जैसी बाइक चलाने का रोमांच प्रदान कर काफी उत्साहित हैं. हम भारत के दूसरे दर्जे के शहरों और छोटे कस्बों में भी इन बाइक्स की डिलिवरी कर रहे हैं.
टेस्ट राइड ले सकते हैं कंज्यूमर
TRENDING NOW
आपके आधार का कहां हो रहा है इस्तेमाल? एक क्लिक में 6 महीनों का चिट्ठा होगा आंखों के सामने...ऐसे पता लगाएं
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO नहीं मिला तो क्या हुआ, अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की दी सलाह
हफ्तेभर में हो जाएगा तगड़ा मुनाफा अगर खरीद लिए ये शेयर! 9 स्टॉक्स पर एक्सपर्ट बुलिश, नोट करें टारगेट प्राइस
अब नए उपभोक्ता हार्ले-डेविडसन X440 की टेस्ट राइड कर सकते है. हार्ले-डेविडसन के डीलरों और हीरो मोटोकॉर्प के चुनिंदा आउटलेट्स पर पर वह अपने वाहनको बुक करा सकते हैं. उपभोक्ता www.Harley-Davidsonx440.com पर विजिट कर अपनी मोटरसाइकिल की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. ये बाइक 3 वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए है.
04:26 PM IST