इस पेट्रोल पंप पर चार्ज होंगे आपके इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर! बहुत जल्द गोगोरो कंपनी लगाएगी बैटरी स्वैपिंग स्टेशन
Gogora Inks Latest Update: गोगोरो कंपनी HPCL के पेट्रोल पंप पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लगाएगी, जिसके बाद आपको अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने में आसानी होगी और ज्यादा ऑप्शन भी मिलेंगे.
Gogora Inks Latest Update: नैस्डेक लिस्टेड बैटरी स्वैपिंग कंपनी गोगोरो बहुत जल्द भारत में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लगाने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने देश की पब्लिक सेक्टर पेट्रोलियम कंपनी HPCL के साथ करार किया है. आने वाले सालों गोगोरो कंपनी HPCL के पेट्रोल पंप पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लगाएगी, जिसके बाद आपको अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने में आसानी होगी और ज्यादा ऑप्शन भी मिलेंगे. इस समझौते के तहत कंपनी देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए काफी विस्तृत बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर लगाएगी. इस समझौते के तहत कंपनी देशभर के HPCL के पेट्रोल पंप पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लगाएगी. कंपनी ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है.
HPCL के 21000 रिटेल आउटलेट्स
एचपीसीएल (हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड) एक पब्लिक सेक्टर ऑयल मार्केटिंग कंपनी है. कंपनी के पास 21000 से ज्यादा रिटेल आउटलेट्स है. कंपनी के फाउंडर और सीईओ Horace Luke का कहना है कि हम HPCL के साथ पार्टनरशिप का ऐलान कर रहे हैं.
इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर फोकस
इस पार्टनरशिप के तहत देश में हजारों बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लगाए जाएंगे. हालांकि कंपनी ये काम आने वाले कुछ साल में करेगी. बता दें कि टू व्हीलर के इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भारत अभी शुरुआती स्टेज पर है. ऐसे में भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर काफी ज्यादा जोर देना जरूरी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने आगे कहा कि गोगोरो एक बैटरी स्वैपिंग और इलेक्ट्रिक वाहन पारिस्थितिकी तंत्र को तैनात करने के लिए भारतीय व्यापार समुदाय और राष्ट्रीय और स्थानीय सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहा है जो खुला, सुलभ और स्केलेबल है.
HPCL के पास बड़ी जिम्मेदारी
एचपीसीएल के मार्केटिंग डायरेक्ट का कहना है कि एचपीसीएल और गोगोरो ने बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हाथ मिलाया है. इसके तहत इलेक्ट्रिक टू व्हीकल को फोकस में रखा जाएगा. इससे भारत में सेफ और क्लीन व्हीकल इकोसिस्टम तैयार किया जाएगा.
06:05 PM IST