Ola-Uber की तरह 'सहकार टैक्सी' चलाने की तैयारी शुरू, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार
Indian Railways Fact Check: सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें तेजी से सुर्खियां बटोर रही है जिसमें कहा जा रहा है कि एक जुलाई से वापस रेलवे सीनियर सिटीजन को छूट देगी.
जानिए एनएफटीसी ने अपने बयान में क्या कहा,
जानिए एनएफटीसी ने अपने बयान में क्या कहा,
Sahakar Taxi News: देश के लगभग हर राज्य में ओला और उबर कपनियां अपनी सेवाएं दे रही है. ओला-उबर से सफर करने वाले लोगों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोशल मीडिया पर ग्राहकों की तरफ से कई बार ओला-उबर को लेकर शिकायतें भी आती रही है. लेकिन इसके बावजूद कंपनी के बिजनेस पर कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिला.
ओला-उबर की तरह अब नेशन टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्ट कॉअपरेटिव फेडरेशन लि. (एनएफटीसी) जल्दी ही नई परिवहन सेवा ‘सहकार टैक्सी’ शुरू करेगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह सेवा ओला और उबर की तरह होगी और इसका मकसद लाखों लोगों को रोजगार देना है. एनएफटीसी के इस कदम से लाखों लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जानिए एनएफटीसी ने अपने बयान में क्या कहा
एनएफटीसी ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा सहकारी संस्थान एवं यात्रा और पर्यटन के जरिए भी एक कूरियर सेवा शुरू की जाएगी. बयान के अनुसार, एनएफटीसी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में एक नया केंद्रीय बोर्ड कार्यालय और यूट्यूब चैनल शुरू किया है. इस नए ढांचे का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रकल्प सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एन ठाकुर ने किया था.
11:53 PM IST