OLA S1 Air के लॉन्च से पहले Enigma ने खेला दांव! पेश किया Ambier N8 स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलेगा 200KM
Enigma Ambier N8 Electric Scooter Launched: इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक की रेंज देता है. ये एक मध्य प्रदेश बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी है और कंपनी ने हाल ही में Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है.
Enigma Ambier N8 Electric Scooter Launched: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस सेगमेंट में सरकार का खास फोकस है और साथ ही ग्राहकों के बीच भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर काफी डिमांड है. इस सेगमेंट में सबसे बड़ा प्लेयर वैसे तो OLA Electric माना जाता है लेकिन OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने के लिए अब Enigma ने अपना मोस्ट अवेटेड और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि आने वाले समय में OLA Electric अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Air को लॉन्च करने वाली है. इसी स्कूटर को टक्कर देने के लिए कंपनी ने 1.05 लाख रुपए की कीमत में Enigma Ambier N8 को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए है. OLA S1 Air की भी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपए है.
Enigma Ambier N8 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक की रेंज देता है. ये एक मध्य प्रदेश बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी है और कंपनी ने हाल ही में Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर की कीमत 1.05 लाख रुपए बताई जा रही है.
Enigma Ambier N8 में कलर ऑप्शन
इसके अलावा इस स्कूटर को 4-5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. कंपनी ने इस स्कूटर को 5 कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. इसमें आपको होंडा ग्रे, रॉयल ब्लू, BMW गोल्ड, व्हाइट और सिल्वर कलर के ऑप्शन्स मिलेंगे. कंपनी ने बताया कि इस स्कूटर के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है.
Enigma Ambier N8 की खासियत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खासियत की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 226 किलोग्राम की लोडिंग कैपिसिटी मिलती है. 3.10 इंच का टायर, LED स्पीडोमीटर, 160 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 24 लीटर का बूट स्पेस, LED हैडलाइट और बैकलाइट्स समेत कई फीचर्स मिलते हैं.
मुख्य फीचर्स की बात करें तो स्कूटर में सेंटर लॉकिंग एंटी थेफ्ट अलार्म, Keyless Entry, फाइंड माई स्कूटर, USB Port, मोटर वॉकिंग असिस्टेंस, रिवर्स मोड, जियो टैगिंग, जीपीएस ट्रैकिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:44 AM IST