इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले जरूर पढ़ें- सरकार करने जा रही है ऐसा बदलाव आपकी जेब पर पड़ जाएगा सीधा असर
Electric Vehicle Buyers: 2 व्हीलर फेम-2 सब्सिडी में 33 फीसदी तक कमी की जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो आने वाले समेय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अब के मुकाबले और भी ज्यादा महंगे सकते हैं.
Electric Vehicle Buyers: अगर आप आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर फेम-2 (FAME-2) सब्सिडी को घटाने वाली है. सूत्रों की माने तो 2 व्हीलर फेम-2 सब्सिडी में 33 फीसदी तक कमी की जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो आने वाले समेय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अब के मुकाबले और भी ज्यादा महंगे सकते हैं. FAME की सब्सिडी कम होने पर 2 व्हीलर सेगमंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमत 35 से 40 फीसदी तक बढ़ सकती है. यानी कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहन महंगे होंगे. अगर ऐसा होता है तो इलेक्ट्रिक वहीकल्स की सेल्स पर इसका असर देखने को मिल सकता है.
FAME-2 सब्सिडी कितनी घट सकती है
ऐसी खबरें हैं कि FAME-2 स्कीम के तहत सब्सिडी 15000 प्रति किलोवाट से घटाकर 10000 प्रति किलोवाट की जाएगी. अगर ऐसा होता है तो इसका असर इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पर होगा. मौजूदा सब्सिडी 15000 प्रति किलोवाट या MRP का 40% (जो भी कम हो) है. इसे बदलकर 10000 प्रति किलोवाट या MRP का 15% (जो भी कम हो) हो जाएगा.
महंगे हो सकते हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स
TRENDING NOW
FAME सब्सिडी कम होने से इलेक्ट्रिक 2- व्हीलर कीमतो में 35% से 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. सब्सिडी कम होने से TVS मोटर और HERO की इलेक्ट्रिक डिविजन पर असर देखने को मिल सकता है. 2-wheeler इस समय भारत में सबसे महंगा है.
ये हो सकती है प्रस्तावित सब्सिडी (उदाहरण के लिए)
व्हीलर प्राइस | मौजूदा सब्सिडी | प्रस्तावित सब्सिडी |
150,000 रुपए | 52,500 रुपए | 22,500 रुपए |
130,000 रुपए | 45,000 रुपए | 19,500 रुपए |
100,000 रुपए | 33,000 रुपए | 15,000 रुपए |
05:51 PM IST