बिना ड्राइविंग लाइसेंस के धड़ल्ले से चलाओ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, ट्रैफिक पुलिस नहीं काटेगी चालान, माननी होगी बस एक एक शर्त...
ड्राइविंग लाइसेंस हो तो ट्रैफिक पुलिस (Traffic Challan) चालान नहीं काटती है लेकिन अगर ड्राइविंग लाइसेंस के बिना किसी वाहन को चलाओगे तो ट्रैफिक पुलिस की ओर से चालान कट सकता है.
मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर काफी फोकस दिया जा रहा है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड भी अच्छी है और लोगों की तरफ से इस सेगमेंट के लिए अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बाइक हो या कार, सड़क पर चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है. ड्राइविंग लाइसेंस हो तो ट्रैफिक पुलिस (Traffic Challan) चालान नहीं काटती है लेकिन अगर ड्राइविंग लाइसेंस के बिना किसी वाहन को चलाओगे तो ट्रैफिक पुलिस की ओर से चालान कट सकता है. लेकिन मार्केट में कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मौजूद हैं, जिन्हें सड़क पर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलाया जाए तो भी आपका ट्रैफिक चालान नहीं कटेगा.
बिना DL के चलाओ EVs
इन व्हीकल्स को चलाने के लिए DL की जरूरत नहीं पड़ती. अगर बिना डीएल के भी ये व्हीकल्स चलाए जाएंगे तो ट्रैफिक पुलिस से डरना की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर आप भी ऐसे व्हीकल्स की तलाश कर रहे हैं तो यहां हम उन व्हीकल्स की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बना सकते हैं.
कितनी होगी मैक्सिमम स्पीड
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सिर्फ वही व्हीकल्स चलाए जा सकते हैं, जिनकी स्पीड 25 kmph है. इन व्हीकल्स को सड़क पर चलाने के लिए किसी तरह के ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती. MORTH यानी मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे के नियम के मुताबिक, ये व्हीकल्स बिना DL के चलाए जा सकते हैं.
भारत में ये हैं Options
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Okinawa Lite
Hero Electric Flash
Ampere Reo Elite
Hero Electric Eddy
Okinawa R30
Gemopai Miso
Lohia Oma Star
इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई सारे ऑप्शन्स
अगर आपको 25 kmph की स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना एक अच्छा ऑप्शन नहीं मानते तो आप दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को खरीद सकते हैं. इनके अलावा मार्केट में OLA Electric, Ather Energy, Hero Vida, TVS iQube, Simple Energy जैसी कंपनियां मौजूद हैं, जिनके स्कूटर खरीद सकते हैं. अलग-अलग मॉडल्स पर अलग-अलग रेंज और स्पीड मिलती है. हालांकि इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है.
02:20 PM IST