Royal Enfield का बीएस- VI वर्जन होगा लॉन्च, Eicher Motors ने पूरी की तैयारी
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर-650 को 'इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ दा ईयर' अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
इंटरनेशनल मार्केट में इंटरसेप्टर के आने के बाद नई बुलेट्स की अच्छी डिमांड है.
इंटरनेशनल मार्केट में इंटरसेप्टर के आने के बाद नई बुलेट्स की अच्छी डिमांड है.
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर-650 को 'इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ दा ईयर' अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इस अवॉर्ड समारोह में आयशर मोटर्स के सीईओ सिद्धार्थ लाल ने ज़ी बिजनेस के साथ बातचीत करते हुए कंपनी की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की. सिद्धार्थ लाल ने बताया कि उनके यहां भी BS VI की तैयारिया पूरी हो चुकी हैं.
'इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ दा ईयर' अवार्ड पर बात करते हुए सिद्धार्थ लाल ने बताया, 'हमे पहले भी ये अवार्ड रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल के लिए मिला था. इस बार ये अवार्ड मिलना पहले से काफी अलग है. क्योंकि यह मोटरसायकिल उन 35 लाख कस्टमर्स के लिए है जो रॉयल एनफील्ड बुलेट में कुछ अलग चाहते है.'
नए मॉडल्स के बारे में उन्होंने बताया कि वह नए मॉडल्स और नई लॉन्चिंग पर ज्यादा जोर नहीं देते हैं, क्योंकि उनकी बाइक्स सालोंसाल चलती हैं. इंटरसेप्टर अगले 15 साल के लिए है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नए साल के अंत में BS VI
बीएस-6 पर बात करते हुए सिद्धार्थ लाल ने बताया कि BS VI की तैयारिया पूरी हो चुकी हैं. अब सिर्फ सप्लाई चेन और टेस्टिंग पर काम करना बाकी है. उन्होंने बताया कि अगले साल दिसंबर 2019 और 2020 जनवरी के बीच हम BS VI मोटरसाइकिल बनाना शुरू कर देंगे.
इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ी मांग
इंटरनेशनल मार्केट में डिमांड और निर्माण क्षमता के सवाल पर आयशर के सीईओ ने बताया कि पिछले 5-6 वर्षों में कंपनी ने बाइक्स के निर्माण की क्षमता को काफी बढ़ाया है. नई मोटरसाइकिल में थोड़ा वक़्त लगता है मगर, पुराने मॉडल्स की बाइक्स बनाने की हमारी कैपेसिटी काफी अच्छी है. बाइक की कितनी भी डिमांड आए उसके लिए हम तैयार हैं. और रही बात इंटरनेशनल मार्केट की तो इंटरसेप्टर के आने के बाद हमारी नई बुलेट्स की अच्छी डिमांड है.
कीमतों में इजाफा
बाइक की बढ़ती कीमतों के सवाल पर सिद्धार्थ लाल ने बताया कि ये बात सही है कि रॉ मटेरियल की कीमतें बढ़ी हैं. बीमा की लागत में भी इजाफा हुआ है, जिसका असर बाइक की कीमत पर जरूर पड़ता है. लेकिन 2-4 प्रतिशत कीमत बढ़ाने से हमारे ग्राहकों पर कुछ खास असर नहीं होता है. मगर इस साल नए पार्ट्स लगाने की वजह से और बीमा लागत बढ़ने की वजह से कीमतें 15-16 फीसदी तक बढ़ी हैं. लेकिन वे बाइक्स की कीमतों में एकदम इतना इजाफा नहीं करेंगे, बल्कि धीरे-धीरे कीमतें बढ़ाएंगे.
जावा जैसी मोटरसाइकिल से टक्कर के सवाल पर उन्होंने बताया कि हमारी किसी भी प्रोडक्ट को लेकर रणनीति लंबे समय के लिए होती है. अभी के दौर में सभी मोटरसाइकिल निर्माताओं के पास एक 250+cc बाइक है मगर, रॉयल एनफील्ड एक फोकस्ड ब्रांड है. हम कम्पटीशन को देखते हैं मगर उन्हें फॉलो नहीं करते. हमारे पास अपनी अलग ही रणनीति है.
01:04 PM IST