1 जून से लागू हो रहे हैं ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े ये नियम; आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
Driving License New Rules: आपने अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) के लिए अप्लाई नहीं किया है तो अब लाइसेंस अप्लाई करने के नियमों में छूट दी गई है, जो आपको जानने जरूरी हैं.
Driving License New Rules: मई का महीना खत्म हो रहा है और जून की शुरुआत में ही कई सारे नए नियम लागू होने वाले हैं. इसमें ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर भी कुछ खास नियम शामिल हैं. ये नियम 1 जून 2024 से लागू होने वाले हैं. हालांकि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ये नियम पहले से ही कुछ-कुछ जगहों पर पहले से लागू थे लेकिन अब ये नियम पूरे देश में लागू होने वाले हैं. अगर आपने अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) के लिए अप्लाई नहीं किया है तो अब लाइसेंस अप्लाई करने के नियमों में छूट दी गई है. नए नियम के मुताबिक, आने वाले समय में लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए बहुत पापड़ नहीं बेलने पड़ेंगे और काम आसानी से हो जाएगा.
DL के लिए RTO जाना जरूरी नहीं
सबसे पहला और बड़ा बदलाव यही है कि अब ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने के लिए किसी आरटीओ यानी कि रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस नहीं जाना होगा. नए नियम के मुताबिक किसी भी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल में टेस्ट देकर सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं. इससे आरटीओ जाना बच जाएगा.
और सख्त की पेनाल्टी
अब बिना वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 2000 रुपए का जुर्माना लगेगा. इसके अलावा अगर नाबालिग ड्राइविंग करते हुए पाया जाता है तो 25000 रुपए का फाइन लगेगा और उसके माता-पिता के लिए भी जुर्माने लगाएगा जाएगा. वहीं व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी कैंसल हो जाएगा.
ईको-फ्रेंडली पहल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचे, इसके लिए केंद्र सरकार बड़ी पहल अपना रही है. सरकार 9000 पुराने सरकारी व्हीकल्स को बाहर कर, नए व्हीकल्स शामिल करने पर फोकस कर रही है. बता दें कि इसके लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर ज्यादा फोकस कर रही है.
एप्लीकेशन प्रोसेस और आसान
ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने की प्रोसेस में तो कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है लेकिन पेपरवर्क में थोड़ी राहत दी गई है. ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए अब कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. खास तौर पर उनके लिए जो, टू व्हीलर और 4 व्हीलर के लिए लाइसेंस अप्लाई कर रहे हैं.
10:48 AM IST