दिल्ली के करोल में दिखी 'क्रॉस ब्रीड टेस्ला'? अशनीर ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
Cross Breed Tesla Car: अशनीर ग्रोवर ने दिल्ली की सड़कों पर चल रही एक "क्रॉस-ब्रीड" टेस्ला कार की तस्वीर शेयर की है.
Cross Breed Tesla Car: BharatPe के पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दिल्ली की पहली "क्रॉस-ब्रीड" टेस्ला कार की तस्वीर शेयर की है. पोस्ट के अनुसार, ये कार, बोल्डर ग्रे कलर में BYD (बिल्ड योर ड्रीम्स) ATTO 3 है, ये करोल बाग में देखी गई और इसके पीछे "TESLA" लिखा हुआ है.
ग्रोवर ने शेयर की इमेज
अशनीरग्रोवर ने X पर लिखा, "दुनिया की पहली 'क्रॉस-ब्रीड' टेस्ला! दिल्ली के किसी लड़के ने सचमुच करोल बाग में 'अपना सपना पूरा किया."
TRENDING NOW
अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की पोस्ट को एक्स पर दो लाख से ज्यादा बार देखा गया और चार हजार से ज्यादा लाइक मिले. उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कई यूजर्स ने अपने विचार साझा किए.
यूजर्स ने दिया मजेदार रिस्पॉन्स
- एक यूजर ने लिखा, "करोल बाग के पास हर बात का जवाब है. निर्वाण यहीं है."
- एक अन्य यूजर ने कहा, "इसे देखने के बाद एलन अपना प्लांट करोल बाग में स्थापित करेंगे."
- एक अन्य यूजर ने कहा, "हम भारतीय हैं सर. हम किसी भी तरह से अपने सपनों को साकार कर सकते हैं."
क्या है इस 'क्रॉस-बीड टेस्ला' की पूरी बात?
BYD ATTO 3 बीवाईडी ऑटो (BYD Auto) द्वारा निर्मित एक इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) है, जिसकी कीमत 33,99,000 रुपये से शुरू होती है.
पिछले साल दिसंबर में, टेस्ला मॉडल एक्स स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) को बेंगलुरु की एक सड़क पर देखा गया था और इसकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. रेड कलर की मॉडल एक्स को कब्बन पार्क मेट्रो स्टेशन के पास मिन्स्क स्क्वायर पर देखा गया था और एक्स पर दो अलग-अलग तस्वीरें साझा की गईं, एक में कार ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई थी, दूसरी चलती हुई है.
05:18 PM IST