Coronavirus: HYUNDAI भारत में बनाएगी वेंटिलेटर, इस कंपनी से किया करार, जल्द देगी सप्लाई
ह्युंदै मोटर इंडिया ने वेंटिलेटर (Ventilator) उत्पादन के लिए फ्रांस की कंपनी एयर लिक्विड मेडिकल सिस्टम्स (ALMS) के साथ गठजोड़ किया है. कंपनी इन वेंटिलेटर की तमिलनाडु और दूसरे राज्यों में आपूर्ति करेगी.
मारुति सुजुकी भी वेंटिलेटर्स, मास्क और पीपीई बनाने का काम कर रही है.(रॉयटर्स)
मारुति सुजुकी भी वेंटिलेटर्स, मास्क और पीपीई बनाने का काम कर रही है.(रॉयटर्स)
कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी की भारतीय इकाई ह्युंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) भारत में बढ़ते कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus epidemic) को देखते हुए वेंटिलेटर बनाने की पहल की है. ह्युंदै मोटर इंडिया ने वेंटिलेटर (Ventilator) उत्पादन के लिए फ्रांस की कंपनी एयर लिक्विड मेडिकल सिस्टम्स (ALMS) के साथ गठजोड़ किया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी इन वेंटिलेटर की तमिलनाडु और दूसरे राज्यों में आपूर्ति करेगी.
फ्रांस की एएलएमएस (ALMS) की भारतीय यूनिट का कारखाना चेन्नई के पास है. खबरों के मुताबिक, इस साझेदारी के तहत ह्युंदै और एएलएमएस पहले चरण में 1,000 वेंटिलेटर का उत्पादन करेंगे. बाद में इसमें बढ़ोतरी की जाएगी.
इस मौके पर ह्युंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एस.एस. किम ने एक बयान में कहा की कोरोनावायरस (Coronavirus) से निपटने में वेंटिलेटर्स और दूसरे श्वसन चिकित्सा संबंधी उपकरण काफी अहम हैं. हुंदै और एएलएमएस मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि देश में वेंटिलेटर की आपूर्ति स्थिर बनी रहे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(रॉयटर्स)
एएलएमएस इंडिया (ALMS India) के प्रबंध निदेशक (MD) अनिल कुमार ने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) से निपटने के सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के लिए कंपनी ने सक्रियता से काम करना शुरू कर दिया है.
कुमार ने कहा कि ह्युंदै मोटर इंडिया के साथ मिलकर काम करने को लेकर वह आश्वस्त हैं. यह कोरोना वायरस से निपटने के कंपनी के प्रयासों में एक सकारात्मक बदलाव लाएगा. देश में वेंटिलेटर के लिए प्रतिबद्ध शोध और विकास (Committed research and development facility) रखने वाली हम कुछ ही वैश्विक कंपनियों में से एक हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें, इससे पहले देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने भी कोरोनावायरस में वेंटिलेटर्स, मास्क और पीपीई (ventilators, masks and PPE) बनाने का काम कर रही है. कंपनी ने मार्च में इसकी घोषणा की थी. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) तेजी से वेंटिलेटर के उत्पादन को बढ़ाने के लिए AgVa हेल्थकेयर के साथ करार किया है.
05:43 PM IST