भारत के लिए चीन की ऑटो कंपनी का बड़ा प्लान, निवेश करेगी ₹7000 करोड़
GWM का भारत में सीधा मुकाबला Morris Garages यानी MG मोटर से होगा. कंपनी प्लांट के लिए महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात सरकार से संपर्क किया है.
कंपनी ने भारत में कारोबार को आसान बनाने के लिए भारत सरकार से टैक्स में राहत देने की अपील की है. (जी बिजनेस)
कंपनी ने भारत में कारोबार को आसान बनाने के लिए भारत सरकार से टैक्स में राहत देने की अपील की है. (जी बिजनेस)
पिछले कुछ महीनों से भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगातार सुस्त मांग के बीच एक राहत भरी खबर है. चीन की एक बड़ी कार बनाने वाली कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स (Great Wall Motors) भारतीय ऑटो सेक्टर में करीब 7000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, कंपनी का साल 2022 तक कार पेश करने का टारगेट है. इसके लिए कंपनी भारत में वर्ष 2021 तक भारत में एंट्री करने की तैयारी में है.
एसयूवी सेगमेंट में कंपनी भारत में अपनी गाड़ियां उतारेगी. इससे आने वाले समय में भारतीय एसयूवी (SUV) मार्केट में मुकाबला और जोरदार होने वाला है. GWM का भारत में सीधा मुकाबला Morris Garages यानी MG मोटर से होगा. बता दें, एमजी मोटर्स ने हाल में भारत में हेक्टर नाम से एसयूवी लॉन्च किया है. इसके अलावा कीया मोटर (KIA MOTOR) ने सेल्टॉस (Seltos) एसयूवी भारत में पेश की है. भारत में बिल्कुल नया ब्रांड होने के बावजूद अक्टूबर में सेल्टॉस की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
कंपनी ने भारत में कारोबार को आसान बनाने के लिए भारत सरकार से टैक्स में राहत देने की अपील की है. कंपनी ने टैक्स छूट में राहत के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को लेटर भी लिखा है. कंपनी प्लांट के लिए महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात सरकार से संपर्क किया है. फिलहाल कंपनी को इस मामले में पॉजिटिव संकेत मिलने के आसार हैं.
04:45 PM IST