मौजूदा Kia Sonet से क्या महंगी होगी नई सोनेट? कंपनी किस दिन करेगी कीमत का खुलासा, यहां जानें
Kia Sonet Facelift Launch Time: Kia Sonet Facelift के इंटीरियर और एक्सटीरियर में हुए बदलाव को लेकर भी अपडेट किया लेकिन लोगों के मन में अभी भी ये सवाल है कि ये कार कब लॉन्च होगी.
Kia Sonet Facelift Launch Time: दक्षिण कोरियाई कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Kia Motors ने अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) Kia Sonet का Facelift वर्जन अनवील कर दिया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. कंपनी ने हाल ही में ग्लोबल स्तर पर भारत से इस कार को अनवील किया है. ये कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट है, जिसे ग्लोबल स्तर पर भारत से अनवील किया गया है. इस दौरान कंपनी ने Kia Sonet Facelift के इंटीरियर और एक्सटीरियर में हुए बदलाव को लेकर भी अपडेट किया लेकिन लोगों के मन में अभी भी ये सवाल है कि ये कार कब लॉन्च होगी. इस पर कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स हेड हरदीप सिंह बरार (Hardeep Singh Brar) ने एक अपडेट दिया है.
कब तक लॉन्च हो जाएगी नई Kia Sonet?
कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स हेड हरदीप सिंह बरार से कार के लॉन्चिंग को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर जवाब दिया है कि अगले 1-2 महीने में कंपनी इस कार को लॉन्च कर देगी. इसका मतलब ये है कि अगले साल भारतीय ऑटो बाजार में Kia Sonet Facelift को लॉन्च कर दिया जाएगा.
नए साल यानी जनवरी या फरवरी महीने में Kia Sonet Facelift की कीमत से पर्दा उठ जाएगा. अगले साल नई सोनेट पुरानी या मौजूदा सोनेट से कितनी महंगी और सस्ती है, इसका अंदाजा लग जाएगा. कंपनी ने नई Kia Sonet के पावरट्रेन में तो कुछ बदलाव किया नहीं है लेकिन इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव हुए हैं. बता दें कि इस कार की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू हो जाएगी.
Kia Sonet Facelift में सेफ्टी फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खास बात ये है कि इस कार में कुल 25 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे और साथ में 10 ADAS फीचर्स भी मिलेंगे. जिसमें फ्रंट कोलिज़न अवॉइडेंस असिस्ट (FCA), लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (LVDA), और लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA) शामिल हैं. साथ ही 15 नए फीचर्स से लेस होने पर कंपनी की ओर से सॉनेट में कुल 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स होने का दावा किया जा रहा है. इसके अलावा कार में 10 बेस्ट-इन-सेगमेंट सुविधाएं भी दी गई हैं, जिसमें डुअल स्क्रीन कनेक्टेड पैनल डिज़ाइन, रियर डोर सनशेड कर्टन, ऑल डोर पावर विंडो वन टच ऑटो अप/डाउन और स्मार्टप्योर एयर प्यूरीफायर शामिल है.
नई Kia Sonet के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव
बदलाव की बात करें तो इस कार के एक्सटीरियर में फ्रंट ग्रिल में बदलाव किया गया है. फ्रंट ग्रिल को थोड़ा उठाया गया है और रियर में Taillights को थोड़ा बदला गया है. कंपनी ने इस बार कार में Star Map LED Taillights दी हैं, जो सिक्वेंशियल हैं.
10:22 AM IST