Chetak EV को लोगों ने किया काफी पसंद; बीते साल के मुकाबले 4 गुना बढ़ी Sales, ये रही वजह
Chetak EV Sales in June: कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भी जून बिक्री (June Sales) के आंकड़ें पेश कर दिए हैं. जून के आंकड़ों के मुताबिक, बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Chetak EV Scooter) की बिक्री में 4 गुना बढ़ोतरी हुई है.
Bajaj Chetak EV की सेल्स बिकी
Bajaj Chetak EV की सेल्स बिकी
Chetak EV Sales in June: ऑटो सेक्टर की कई कंपनियां अब अपने जून महीने की बिक्री के आंकड़ें पेश कर रही हैं. इसी सिलसिले में घरेलू दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भी जून बिक्री (June Sales) के आंकड़ें पेश कर दिए हैं. जून के आंकड़ों के मुताबिक, बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Chetak EV Scooter) की बिक्री में 4 गुना बढ़ोतरी हुई है. बीते साल 2022-23 में बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक ईवी की बिक्री 4 गुना बढ़कर 36260 यूनिट्स हो गई है.
सेमीकंडक्टर संकट कम होने की वजह से बढ़ी बिक्री
कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर संकट कम होने की वजह से चेतक ईवी की बिक्री तेजी से बढ़ी है. कंपनी ने 2021-22 में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की 8,187 इकाइयां बेची थीं.
ये भी पढ़ें: Tata Motors की Sales में हुआ मामूली इजाफा, Nexon और Punch की डिमांड रही जबरदस्त
2021 में लॉन्च हुआ था Chetak EV
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी से वाहन उद्योग प्रभावित हुआ है. इससे 2022-23 की पहली तिमाही में चेतक का उत्पादन भी प्रभावित हुआ. कंपनी ने कहा कि इसके बाद आपूर्ति संबंधी दिक्कतें कम हुईं और चेतक का विनिर्माण बढ़ाया गया. बजाज के चर्चित ब्रांड चेतक को 2020-21 में बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में दोबारा उतारा गया था. मार्च, 2021 को समाप्त साल में घरेलू बाजार में चेतक ईवी की बिक्री 1,395 इकाई रही थी.
Tata Motors की सेल्स के आंकड़ें
टाटा मोटर्स ने एक बयान जारी कर बताया कि कंपनी की कुल बिक्री जून में सालाना आधार पर 1 फीसदी की वृद्धि हुई है. जून के महीने में बिक्री का आंकड़ा 80383 यूनिट्स का रहा. कंपनी ने जून 2022 में 79606 वाहनों की बिक्री की थी. Tata Motors ने बताया कि घरेलू यात्री वाहन बिक्री 5 फीसदी ज्यादा रही. इसमें इलेक्ट्रॉनिक वाहन भी शामिल हैं. डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 47235 यूनिट्स रही. जबकि जून 2022 में ये 45197 यूनिट्स थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:45 AM IST