Tata Motors की Sales में हुआ मामूली इजाफा, Nexon और Punch की डिमांड रही जबरदस्त
June Auto Sales 2023: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी अपने ऑटो सेल्स के नंबर्स को जारी कर दिया है. टाटा मोटर्स की सेल्स में मामूली बढ़त देखने को मिली है. जून महीने में टाटा मोटर्स की बिक्री में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है.
Tata Motors की सेल्स कैसी रही?
Tata Motors की सेल्स कैसी रही?
June Auto Sales 2023: जुलाई का महीना शुरू हो चुका है और ऑटो सेक्टर की कई कंपनियों ने ऑटो सेल्स (Auto Sales) के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. ऑटो सेल्स के आंकड़ों की बात करें तो Maruti, Hyundai, MG Motor समेत कई कंपनियों ने अपने ऑटो सेल्स के नंबर्स जारी कर दिए थे. इसके अलावा घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी अपने ऑटो सेल्स के नंबर्स को जारी कर दिया है. टाटा मोटर्स की सेल्स में मामूली बढ़त देखने को मिली है. जून महीने में टाटा मोटर्स की बिक्री में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है. टाटा मोटर्स की Tata Nexon और Tata Punch जैसी SUVs की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली है.
Tata Motors की Sales कैसी रही?
टाटा मोटर्स ने एक बयान जारी कर बताया कि कंपनी की कुल बिक्री जून में सालाना आधार पर 1 फीसदी की वृद्धि हुई है. जून के महीने में बिक्री का आंकड़ा 80383 यूनिट्स का रहा. कंपनी ने जून 2022 में 79606 वाहनों की बिक्री की थी.
ये भी पढ़ें: June Auto Sales: मारुति की बिक्री में 2%, Hyundai में 5% और Toyota की बिक्री में 19% का उछाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tata Motors ने बताया कि घरेलू यात्री वाहन बिक्री 5 फीसदी ज्यादा रही. इसमें इलेक्ट्रॉनिक वाहन भी शामिल हैं. डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 47235 यूनिट्स रही. जबकि जून 2022 में ये 45197 यूनिट्स थी.
इन सेगमेंट्स में मांग रही तेज
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यात्री वाहन उद्योग में मांग तेजी से बढ़ी है. उन्होंने आगे कहा कि ये मांग मुख्य रूप से नए वाहनों, खास तौर पर SUV और Electric Vehicle Segment में बढ़ी है.
Maruti-Hyundai की कैसी रही बिक्री
मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 1.59 लाख यूनिट रही और सालाना आधार पर इसमें 1.9 फीसदी की तेजी रही. डोमेस्टिक सेल्स 6.1 फीसदी उछाल के साथ 1.40 लाख यूनिट रहा, वहीं निर्यात में 17 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह आंकड़ा 19700 यूनिट रहा. Hyundai Motor की कुल थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर पांच फीसदी बढ़कर 65,601 इकाई हो गई है. कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी.कंपनी ने जून, 2022 में 62,351 इकाई खुदरा बिक्री की थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:58 AM IST