Innova HyCross की कीमत टोयोटा ने कर दी अनाउंस, जानिए कितना है एक्सशोरूम प्राइस, यहां देखें पूरी लिस्ट
Toyota Innova HyCross price: यह सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक और गैसोलिन अवतार में उपलब्ध है. कंपनी ने हाल ही में इसे भारत में पेश किया था.
Toyota Innova HyCross price: टोयोटा किर्लोस्कर ने इनोवा के नए एडिशन ऑल न्यू Innova HyCross की कीमत बुधवार को अनाउंस कर दी है. यह सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक और गैसोलिन अवतार में उपलब्ध है. सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक एडिशन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 24,01,000 रुपये है. इसी तरह गैसोलिन एडिशन में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18,30,000 रुपये है. ऑल न्यू Innova HyCross की सबसे टॉप एक्सशोरूम कीमत 28,97,000 रुपये है.
कीमत की पूरी लिस्ट
गाड़ी है जबरदस्त
नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस कार में TNGA 2.0 लीटर क्षमता का इंजन लगा है जो 5th जेनरेशन HEV system से लैस है. नई Toyota Innova HYCROSS एमपीवी में म्यूजिक का शानदार एक्सपीरियंस होगा. इसमें JBL ब्रांड के कुल 9 स्पीकर्स लगे हैं. इस कार में पिछली सीट को टिल्ट करने पर 991 लीटर स्पेस तैयार हो जाता है. साथ ही नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. कंपनी ने इस सेगमेंट का सबसे लंबा 2850mm व्हील बेस Toyota Innova HYCROSS में दिया है.
रफ्तार है जोरदार
नई इनोवा हाईक्रॉस कार 9.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.एमपीवी में शानदार इंटीरियर के साथ आपको पैनॉरमिक सनरूफ भी मिलता है. एसी के तापमान को आप आगे और पिछले हिस्से के मुताबिक एडजस्ट कर सकते हैं.
सेगमेंट में पहली बार मिलेगा ये सब
TRENDING NOW
इस सेगमेंट में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova HyCross) में आपको पहली बार एक बटन को प्रेस कर आप बैक डोर को ओपन और क्लोज कर सकते हैं. साथ ही डुअल फंक्शन डीआरएल भी मिलता है. यानी डीआरएल और इंडिकेटर एक साथ.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:25 PM IST