Rolls-Royce ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre की कराई वर्ल्ड डेब्यू, 520 KM है रेंज, डिजाइन-फीचर्स कर देंगे हैरान
Rolls-Royce Spectre: कार की बुकिंग पूरी दुनिया में ओपन है. कंपनी ने इस कार की 25 लाख किलोमीटर तक की टेस्टिंग की है. इसके 2023 की चौथी तिमाही में सड़कों पर उतरने की उम्मीद है.
Rolls-Royce Spectre: लग्जरी कारें बनाने वाली कंपनी रोल्स रॉयस (Rolls-Royce) ने आखिरकार इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में अपना कदम रख दिया है. कंपनी ने अपनी पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार स्पेक्टर (Rolls-Royce Spectre) को दुनिया के सामने शोकेस कर दिया है. यह कार डिजाइन और फीचर्स में जबरदस्त है. यह 'अल्ट्रा-लक्ज़री इलेक्ट्रिक सुपर कूपे' कहलाती है. यह 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट लाइन-अप की पेशकश करने की दिशा में कंपनी का पहला कदम है. रोल्स-रॉयस के मुताबिक, डबल डोर वाली ईवी फास्टबैक फैंटम कूपे से प्रेरित है और इसके 2023 की चौथी तिमाही में सड़कों पर उतरने की उम्मीद है.
520 किलोमीटर है रेंज
रोल्स-रॉयस ने हालांकि इस कार की पूरी जानकारी जाहिर नहीं की है, लेकिन कंपनी ने कहा कि स्पेक्टर में आपको शानदार रेंज मिलेगा. यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 520 किलोमीटर (Rolls-Royce Spectre Range) तक का सफर तय कर सकती है.कार में लगा मोटर 576bhp का मैक्सिमम पावर देता है और 900Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार महज 4.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है. कार की बुकिंग पूरी दुनिया में ओपन है. कंपनी ने इस कार की 25 लाख किलोमीटर तक की टेस्टिंग की है.
डोर पैनल पर शाइनिंग स्टार जैसा इफेक्ट
खबर के मुताबिक, रोल्स-रॉयस आमतौर पर रूफ के नीचे अपने स्टारलाइट हेडलाइनर के लिए पॉपुलर है, अब स्पेक्टर में भी डोर पैनल पर शाइनिंग स्टार जैसा इफेक्ट देखा जा सकता है. यह पहली बार है, जब रॉल्स-रॉयस स्टारलाइट डोर से लैस है, जो 4,796 LEDs से बने हैं. फ्रंट पैसेंजर के डैशबोर्ड सेक्शन में Spectre नेम प्लेट के साथ 5,500 से ज्यादा इलुमिनेटेड LED क्लस्टर से बना एक स्टार-स्टडेड डिज़ाइन है.
दूर से अपनी कार से बातचीत कर सकते हैं कस्टमर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रोल्स-रॉयस (Rolls-Royce Spectre) का कहना है कि स्पेक्टर कंपनी की सबसे कनेक्टेड कार है क्योंकि यह स्पिरिट (Spirit) नाम से डिजिटल आर्किटेक्चर से लैस है. कार में व्हिस्पर एप्लिकेशन मौजूद है जिससे कस्टमर दूर से अपनी कार से बातचीत कर सकते हैं, और कंपनी की मदद से लाइव इन्फॉर्मेशन ले सकते हैं.स्पिरिट सॉफ्टवेयर केबिन के इंटीरियर के साथ डायल के कलर को भी दोहरा सकता है. फ्रंट सीट की बात करें तो इसका डिज़ाइन लैपल सेक्शन के साथ ब्रिटिश टेलरिंग से प्रेरित है.
11:12 AM IST