Mercedes-Benz की 1 करोड़ से ज्यादा कीमत वाली कार की बिक्री में 68% से ज्यादा बढ़ोतरी, भारत में बढ़ी महंगी गाड़ियों की डिमांड
Mercedes-Benz Sales: जर्मनी की लक्जरी कार (Luxury Car) मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया की इस साल के पहले 9 महीनों में एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाली कारों की बिक्री में 68 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.
Mercedes-Benz की 1 करोड़ से ज्यादा कीमत वाली कार की बिक्री में 68% से ज्यादा बढ़ोतरी, भारत में बढ़ी महंगी गाड़ियों की डिमांड (Reuters)
Mercedes-Benz की 1 करोड़ से ज्यादा कीमत वाली कार की बिक्री में 68% से ज्यादा बढ़ोतरी, भारत में बढ़ी महंगी गाड़ियों की डिमांड (Reuters)
Mercedes-Benz Sales: जर्मनी की लक्जरी कार (Luxury Car) मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया की इस साल के पहले 9 महीनों में एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाली कारों की बिक्री में 68 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स और मार्केटिंग) संतोष अय्यर ने कहा कि मर्सिडीज-बेंज के टॉप मॉडलों की बिक्री में इस साल जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी से लेकर सितंबर तक के पीरियड में बिकी कुल गाड़ियों में 30 पर्सेंट की हिस्सेदारी मर्सिडीज के टॉप मॉडल्स की रही है. कंपनी ने इस पीरियड के दौरान कुल 11,469 गाड़ियां बेची हैं. वहीं, मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 2021 में कुल 11,242 इकाइयां बेची थी.
Top End Luxury सेगमेंट में 68 प्रतिशत की बढ़ोतरी
संतोष अय्यर ने कहा, ''हमारे Top End Luxury सेगमेंट में 68 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. ये हमारी टॉप और लक्जरी क्लास है. हालांकि, इस अवधि में हमारी बिक्री में कुल मिलाकर 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. ये एक बार फिर से भारत की लक्जरी कार मार्केट की मैच्योरिटी को दिखाता है. एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की कारों की बिक्री, कुल बिक्री का 30 पर्सेंट है. ये लक्जरी ग्राहक द्वारा बहुत मजबूत खपत क्षमता को भी दर्शाता है.'' उन्होंने कहा कि एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाली गाड़ियों की मांग करीब 40 प्रतिशत से ज्यादा रही होगी क्योंकि कंपनी के पास अपने प्रॉडक्ट रेंज में कुल मिलाकर 7,000 इकाइयों के ऑर्डर पेंडिंग हैं.
मर्सिडीज की 1 करोड़ से ज्यादा कीमत वाली गाड़ियों में शामिल हैं ये मॉडल
संतोष अय्यर से जब ये पूछा गया कि क्या साल 2022 में इसकी कुल बिक्री में टॉप-एंड गाड़ियों की हिस्सेदारी में और बढ़ोतरी हो सकती है तो इस पर मर्सिडीज-इंडिया के सीनियर ऑफिसर ने कहा कि ये सप्लाई पर डिपेंड करेगा. बताते चलें कि मर्सिडीज-बेंज की 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाली गाड़ियों में GLE 450, GLE400d, GLS, S-Class, S-Class Maybach, G-Class, AMG E53 आदि शामिल हैं.
कंपनी ने 60 हजार गाड़ियों को दिक्कत की वजह से वापस बुलाया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बताते चलें कि मर्सिडीज ने अभी हाल ही में साल 2018 से 2022 के बीच बनी अपने स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV), GLS की करीब 60,000 गाड़ियों को सबसे पिछली सीट में किसी दिक्कत की वजह से वापस बुलाया था. हालांकि, ये रीकॉल नॉर्थ अमेरिकी मार्केट के लिए था. भारत में GLS का सिंगल वेरिएंट है. देश में GLS 400d 4MATIC की कीमत 1.16 करोड़ रुपये है.
पीटीआई इनपुट्स के साथ
03:48 PM IST