Kia Seltos Facelift: खत्म हुआ इंतजार- सामने आई Facelift की कीमत, जानें कितना होगा ऑन रोड प्राइस
Kia Seltos Facelift Price Reveal: अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी थी लेकिन आज इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत सामने आ गई है.
Kia Seltos Facelift Price Reveal: कोरियाई ऑटोमैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Kia Motors ने अपनी बेस्ट मचअवेटेड कार Seltos Facelift को हाल ही में अनवील किया था. आज फाइनली इस कार की कीमत का खुलासा हो गया है. इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने इस कार को ग्लोबली अनवील किया था, हालांकि ये कार पहले ही कोरिया में लॉन्च हो चुकी है अब एक साल बाद इसे भारतीय बाजार में उतारा है. अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी थी लेकिन आज इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत (Ex-Showroom) सामने आ गई है.
Kia Seltos Facelift की कीमत
Kia Seltos Facelift में मिलेगा नया इंजन
इंजन की बात करें तो इस नई कार में कंपनी ने मौजूदा कार में मिलने वाले 1.4 लीटर वाले इंजन को बदला है. नई कार में आपको 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. ये इंजन 158 bhp की मैक्सिमम पावर और 253 nM का टॉर्क जनरेट करेगा. इस नई कार में 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलेगा.
Kia Seltos Facelift: ADAS समेत मिलेंगे ये फीचर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने इस नई कार में सेफ्टी के लिहाज से कई बड़े फीचर्स दिए हैं. इस नई कार में आपको लेवल-2 ADAS फीचर मिलने वाला है. इसके अलावा इस कार में 6 एयरबैग्स मिलेंगे. इसके अलावा ESC, VSM जैसे HAC फीचर्स मिलेंगे. वहीं नई कार में ABS, BAS, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट और रियर ऑल सीट 3 प्वाइंट्स सीटबेल्ट रिमाइंडर भी मिल रहा है.
Kia Seltos Facelift: डिजाइन
नई सेल्टॉस में पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा बंपर दिया गया है. इसके अलावा इस कार में हैडलाइट्स को रिडिजाइन किया गया है. कार में LED DRLs दिए गए हैं, जो ग्रिल तक एक्सटेंड होते हैं. नई सेल्टॉस में 18 इंच एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. बैकसाइड में देखेंगे तो खासा डिजाइन में बदलाव नहीं किया है. कार के बैक में L-Shaped टेललाइट्स दी गई हैं, जो LED लाइटबार से कनेक्टेड हैं. कार में LED Turn इंडीकेटर्स भी दिए गए हैं.
14 जुलाई से शुरू हो गई थी बुकिंग
कंपनी ने अपनी नई Kia Seltos Facelift की बुकिंग को 14 जुलाई से ही शुरू कर दिया था. कंपनी ने एक बयान में बताया कि पहले ही दिन इस कार की 13,424 बुकिंग मिलीं. इनमें से 1,973 बुकिंग के-कोड (K-Code) के जरिये की गईं.
11:46 AM IST