बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने लॉन्च की Hyundai Santro, देखिए PHOTOS
मशहूर कार निर्माता कंपनी ह्युंदई अपने पॉपुलर मॉडल सैंट्रो को लॉन्च कर दिया है. कार लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड किंग शाहरुख खान भी पहुंचे.
मशहूर कार निर्माता कंपनी ह्युंदई अपने पॉपुलर मॉडल सैंट्रो को लॉन्च कर दिया है. कार लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड किंग शाहरुख खान भी पहुंचे. उन्होंने कार को ऑफिशियली लॉन्च किया. दरअसल, शाहरुख खान ह्युंदई मोटर्स के ब्रांड एम्बेसेडर हैं. ह्युंदई ने अपने लॉन्च इवेंट में कार के फीचर्स और मार्केट में बढ़ते प्रतिस्पर्धा पर चर्चा की. ह्युंदई सैंट्रो में इस बार दो CNG ऑप्शन दिए गए हैं. 'द ऑल न्यू Hyundai Santro' एंट्री लेवल हैचबैक है.
20 साल का साथ
ह्युंदई सैंट्रो के लॉन्च के साथ शाहरुख खान के भी ह्युंदई मोटर्स के साथ 20 साल का सफर पूरा हुआ है. इस मौके पर कंपनी के चेयरमैन ने शाहरुख खान को बधाई देते हुए उन्हें तोहफा दिया.
TRENDING NOW
3 साल की वारंटी
नई सैंट्रो कार के साथ कंपनी की तरफ से तीन साल का रोड असिस्टेंट और 3 साल की वारंटी भी दी जाएगी. भारत में इस फैमिली कार को 'द ऑल न्यू सैंट्रो' नाम दिया है. जब से सैंट्रो भारत में पहली बार पेश हुई तब से इतने सालों में लाखों परिवारों ने इसे अपनी फैमिली कार बनाया था. मैन्युअल गियरबॉक्स वाली नई सैंट्रो 20.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी.
कितनी है कीमत
नई ह्युंदई सैंट्रो की कीमत 3.89 लाख रुपए से शुरू होकर 5.64 लाख रुपए तक है.
> ह्युंदई सैंट्रो डीलाइट की कीमत 3.89 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो इरा की कीमत 4.24 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो मैगना की कीमत 4.57 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो मैगना AMT की कीमत 5.18 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो स्पोर्ट्ज की कीमत 4.99 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो स्पोर्ट्ज AMT की कीमत 5.46 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो एस्टा की कीमत 5.45 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो मैगना CNG की कीमत 5.23 लाख रुपये
> ह्युंदई सैंट्रो स्पोर्ट्ज CNG की कीमत 5.64 लाख रुपये
कैसा है इंटीरियर
> डैशबोर्ड ड्यूल-टोन थीम पर आधारित है.
> टॉप वेरियंट में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम.
> इन्फोटेनमेंट सिस्टम को मिरर लिंक, वॉयस कमांड्स पर बनाया गया है.
> एप्पल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट करेगा.
> शॉर्टकट-की.
> स्क्रीन के हर तरफ एसी वेंट्स.
> वार्निंग लाइट बटन.
Who else than @iamsrk on the stage now to welcome the #AllNewSantro #shahrukh #shahrukhkhan @HyundaiIndia @ravis3010 @vanand81 @sid06 @ShantonilNag @ajeesh_kuttan pic.twitter.com/Qs9DuNFNjN
— Bunny Punia (@BunnyPunia) October 23, 2018
1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन
नई सैंट्रो 1.1 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की गई है. कार में पहली बार रियर AC वेंट दिया गया है. कार का इंजन 68 bhp की पावर और 99 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. कार 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड एएमटी गियर बॉक्स के साथ आएगी.
12:53 PM IST