BMW ने भारत में लॉन्च की नई SUV Coupe X4, कीमत 70.5 लाख रुपये से शुरू, जानिए खास फीचर्स
BMW X4: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारत में अपनी SUV Coupe X4 के नए वर्जन को लॉन्च किया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 70.5 लाख रुपये से शुरू होती है.
BMW X4: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारत में अपनी SUV Coupe X4 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. कंपनी ने बताया कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 70.5 लाख रुपये से शुरू होती है.
कितनी है कीमत
बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को बताया कि उसने भारत में नई SUV Coupe X4 को पेश किया है, जिसके पेट्रोल ट्रिम की कीमत 70.5 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 72.5 लाख रुपये है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या है नया
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने बताया कि उसने स्पोर्ट्स एक्टिविटी कूप (SAC) को डिजाइन एलिमेंट्स, अतिरिक्त उपकरणों और नए फीचर्स के साथ रिफ्रेश किया है. नई SUV Coupe X4 को कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में स्थानीय रूप से बनाया जाएगा. यह भारत में BMW के सभी डीलरशिप पर डीजल और पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
कस्टमर्स को आई पसंद
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, "X4 ने विशिष्ट स्पोर्ट्स एक्टिविटी कूप कॉन्सेप्ट को भारत में लोकप्रिय बनाया है. यह उन ग्राहकों को तुरंत पसंद आ गई है, जिन्हें भीड़ से अलग एक वाहन पसंद हैं."
उन्होंने कहा कि जिस तरह से X4 अपने नए लुक और स्पोर्टी एडवेंचर के साथ ड्राइविंग का बेहतर एक्सपीरिएंस देता है, वह अद्वितीय है.
कंपनी ने कहा कि X4 मॉडल केवल सीमित संख्या में एक विशेष 'ब्लैक शैडो' एडिशन में उपलब्ध है.
5.8 सेकेंड में पकड़ती है रफ्तार
BMW X4 का तीन-लीटर डीजल इंजन 265 hp का आउटपुट देता है, जिससे कार केवल 5.8 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं, इसके दो-लीटर पेट्रोल इंजन 252 hp का आउटपुट देता है. यह केवल 6.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है.
06:43 PM IST