Harley-Davidson X440 के लिए 25,597 बुकिंग, Hero MotoCorp ने अगली बुकिंग विंडो खोलने पर क्या कहा?
Harley-Davidson X440 Booking update: हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि वह सितंबर 2023 में Harley-Davidson X440 का उत्पादन शुरू करेगी और अक्टूबर से ग्राहक को बाइक सौंपी जाएगी.
Harley-Davidson X440 Booking update: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने मंगलवार को कहा कि उसे अभी तक हार्ले-डेविडसन एक्स440 (Harley-Davidson X440) के लिए कुल 25,597 बुकिंग मिली हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि 4 जुलाई को शुरू हुई बुकिंग अब बंद कर दी गई है. हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि वह सितंबर 2023 में Harley-Davidson X440 का उत्पादन शुरू करेगी और अक्टूबर से ग्राहक को बाइक सौंपी जाएगी.
दोबारा कब शुरू होगी बुकिंग
कंपनी ने बताया कि दोबारा बुकिंग शुरू होने की तारीख जल्द घोषित की जाएगी. हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने कहा, ''इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प के प्रवेश पर कस्टमर्स का भरोसा देखकर बेहद खुशी है. इससे भी ज्यादा खुशी की बात यह है कि हमारी ज्यादातर बुकिंग शीर्ष मॉडल से आ रही हैं. इससे साफ पता चलता है कि सही ब्रांड और सही मॉडल के लिए ग्राहक अधिक भुगतान करने को तैयार हैं.''
Harley-Davidson X440: कितनी है कीमत
जुलाई के शुरुआती हफ्ते हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन (Hero MotoCorp-Harley Davidson) ने मिलकर पहली मेड इन इंडिया बाइक Harley Davidson X440 को लॉन्च किया था. ये बाइक हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक है क्योंकि कंपनी के पोर्टफोलियो इससे पहले जितनी भी बाइक थी, उनकी कीमत 17-18 लाख रुपए से शुरू होती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने इस बाइक के 3 वेरिएंट्स Harley Davidson X440 Denim, Harley Davidson X440 Vivid और Harley Davidson X440 S में लॉन्च किया था. इन तीनों वेरिएंट्स की कीमत (एक्सशोरूम) और फीचर्स अलग-अलग हैं. X440 Denim की कीमत 2.99 लाख, X440 Vivid की कीमत 2.49 लाख और X440 S की कीमत 2.69 लाख रुपए है. इस बाइक की कीमत बेस वेरिएंट Denim से 40000 और Vivid से 20000 रुपये ज्यादा है.
04:50 PM IST