इलेक्ट्रिक बाइक HOP OXO हो गई लॉन्च,सिंगल चार्ज में चलती है 135-150KM, जानें कीमत और देखें तस्वीर
Electric bike HOP OXO Launch: होप इलेक्ट्रिक की यह नई ई-बाइक सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक सफर करती है. पांच रंगों में इसे खरीद सकते हैं.
Electric bike HOP OXO Launch: इलेक्ट्रिक बाइक (electric bike) के हैं फैन और खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैनुफैक्चरर होप इलेक्ट्रिक (HOP Electric) ने हैदराबाद ई-मोटर शो (Hyderabad E-Motor Show) में बुधवार को अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक होप ओक्सो को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इसे 1,60,000 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में पेश किया है. कंपनी का कहना है कि बाइक का लुक कस्टमर को जरूर पसंद आएगा. खास बात यह है कि बाइक सिंगल चार्ज में कम से कम 135 किलोमीटर से लेकर 150 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी.
कीमत कर लें नोट
HOP OXO ई-बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1,60,000 रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये तक है.
HOP OXO 5 रंगों में उपलब्ध
इलेक्ट्रिक बाइक होप ओक्सो (Electric bike HOP OXO) को आप पांच रंगों- ट्विलाइट ग्रे, कैंडी रेड, मैग्नेटिक ब्लू, इलेक्ट्रिक येलो और ट्रू ब्लैक में खरीद सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि कस्टमर मोटरसाइकिल को हैदराबाद के हिमायत नगर, उप्पल, कर्मनघाट, मालकपेट, कोमपल्ली, कुकटपल्ली, और मेडचल के एक्सपीरियंस सेंटर से खरीद सकते हैं.
HOP OXO के मोटर की क्षमता
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस नई ई-बाइक में टॉप स्पीड 90/95 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसका मोटर मैक्सिमम 5.2Kw/6.2kw का पावर देता है और 185 Nm/200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. मोटरसाइकिल BLDC हब मोटर, Sinusoidal FOC Vector Control और ईको-पावर-स्पोर्ट और रिवर्स मोड से लैस है.
बाइक की बैटरी और स्पेसिफिकेशंस
ई बाइक HOP OXO में 3.75 Kwh क्षमता की लीथियम आयन बैटरी लगी है. इसमें 850W स्मार्ट चार्जर मिलता है जो महज 4 घंटे में बाइक को 0-80 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है. बैटरी के अलावा बाइक में अपराइट टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंसन, हाइड्रोलिक स्प्रिंग लोडेड शॉक ऑब्जर्वर रीयर सस्पेंसन, डिस्क ब्रेक मौजूद हैं. बाइक 250 किलोग्राम तक के वजन का भार उठाने में सक्षम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:39 PM IST