Bike News: सस्ते बजट की बाइक भी मार्केट में हैं उपलब्ध, ये मॉडल बन सकती हैं आपकी पसंद
Bike News: हीरो, बजाज टीवीएस और दूसरी कंपनियों के कुछ ऐसे मॉडल हैं जो आपकी पसंद बन सकती हैं. यह आपकी जरूरत को पूरा करने का दम भी रखती हैं.
टीवीएस मोटर की बाइक टीवीएस रेडिऑन (TVS Radeon) भी आपके बजट में फिट बैठती है.
टीवीएस मोटर की बाइक टीवीएस रेडिऑन (TVS Radeon) भी आपके बजट में फिट बैठती है.
Bike News: महंगाई के दौर में बाइक खरीदने में भी काफी पैसे लगते हैं. साधारण बाइक भी एक से डेढ़ लाख रुपये के बजट में है. ऐसे में अगर आपके लिए यह बजट भी ज्यादा है तो कोई बात नहीं आप कम बजट में भी बाइक खरीद सकते हैं. कुछ कंपनियां हैं जो 50-60 हजार रुपये के बजट (motorcycles under Rs. 60000) में भी अच्छी बाइक के साथ मार्केट में बिजनेस कर रही हैं. हीरो, बजाज टीवीएस और दूसरी कंपनियों के कुछ ऐसे मॉडल हैं जो आपकी पसंद बन सकती हैं. यह आपकी जरूरत को पूरा करने का दम भी रखती हैं.
हीरो एचएफ 100
अगर आप हीरो मोटोकॉर्प की बाइक लेने की चाहत रखते हैं तो हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100) एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है. इस बाइक की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 51,450 रुपये है. इसमें आपको 97.2 cc, Air cooled 4 Stroke single cylinder OHC इंजन है. इसमें 65 से 82.9 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज मिलेगा.
बजाज प्लेटिना
50-60 हजार रुपये कीमत में बजाज ऑटो की एक बाइक बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100) मार्केट में उपलब्ध है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 60,576 रुपये है. बाइक में 102 cc, 4-Stroke, DTS-i, Single Cylinder इंजन है. इसकी माइलेज 75 से 90 किलोमीटर प्रति लीटर है.
TRENDING NOW
टीवीएस स्पोर्ट
टीवीएस मोटर की काफी पॉपुलर बाइक है टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport). इस बाइक की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 60,130 रुपये है. इसमें Single Cylinder, 4 Stroke, fuel injection, air cooled spark ignition इंजन है. बाइक का माइलेज करीब 75 किलोमीटर प्रति लीटर है.
टीवीएस रेडिऑन
टीवीएस मोटर की बाइक टीवीएस रेडिऑन (TVS Radeon) भी आपके बजट में फिट बैठती है. बेस मॉडल की दिल्ली एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 59,925 रुपये है. इसमें अगर आप डुअल टोन डिस्क वेरिएंट (टॉप वेरिएंट) लेते हैं तो कीमत 74,966 रुपये है. इसमें 4 Stroke Dura-life Engine लगा है. कंपनी के मुताबिक, इसे आप चाहें तो फिलहाल 1999 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. कंपनी 6.99 प्रतिशत ब्याज पर फाइनेंस भी ऑफर कर रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स
60 हजार रुपये के बजट (motorcycles under Rs. 60000) में होंडा की बाइक होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स (Honda CD110 DREAM DELUXE) भी आपकी उम्मीदों पर खरी उतरने वाली बाइक है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 66033 रुपये है.
04:36 PM IST