बिहार के डिप्टी CM की केंद्र से मांग- 15 साल से पुरानी गाड़ियों पर लगे बैन
बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने वायु प्रदूषण की समस्या को देखते हुए 15 साल से पुराने वाहनों पर बैन लगाने की मांग की है.
सुशील मोदी ने कहा कि वायु प्रदूषण रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने चाहिए.
सुशील मोदी ने कहा कि वायु प्रदूषण रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने चाहिए.
बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने वायु प्रदूषण की समस्या को देखते हुए 15 साल से पुराने वाहनों पर बैन लगाने की मांग की है. उन्होंने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'वायु प्रदूषण पर रोक के लिए भारत सरकार द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन कर 15 साल पुराने वाहनों को चलाने पर रोक लगाने की जरूरत है.'
उन्होंने कहा, 'जलवायु परिवर्तन के कारण आकस्मिक बाढ़, जल जमाव, भूकंप, कार्बन उत्सर्जन और वायु प्रदूषण जैसी समस्याएं बढ़ रही है.' वायु प्रदूषण की गंभीरत पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन करके 15 साल से पुरानी गाड़ियों को चलाने पर रोक लगा दी जाए.
अदालतें इस तरह के फैसले पहले ही दे चुकी हैं, हालांकि इन फैसलों का प्रभाव महानगरों तक सीमित हैं. केंद्र सरकार मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन करे, तो पूरे देश में 15 साल से पुराने वाहनों पर बैन लगा सकता है. गौरतलब है कि बिहार में पुराने वाहनों की संख्या सबसे अधिक है. खासतौर से ग्रामीण इलाकों में.
TRENDING NOW
इसके साथ ही सुशील मोदी ने बारिश के पानी को बचाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि बिल्डिंग बाइलॉज में इसके लिए प्रावधान हैं, लेकिन इस प्रावधान को सख्ती से लागू नहीं किया जाता. बिहार में इस ओर ध्यान दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि ईट-भट्टा की वजह से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए पटना के आसपास के पांच प्रखंडों में नए ईट-भट्टा खोलने पर रोक लगाई गई है. साथ ही पुराने भट्टों को नई स्वच्छ तकनीक अपनाने के लिए एक साल का समय दिया गया है.
04:08 PM IST