Bihar lok sabha Election results 2024: लालू यादव की बेटी मीसा ने बढ़त बनाई तो रोहिणी चल रही पीछे
Bihar lok sabha Election results 2024: मतगणना के प्रारंभिक रुझानों में लालू यादव की एक बेटी जहां बढ़त बनाए हुए है, वहीं, एक अन्य बेटी पिछड़ती नजर आ रही है.
Bihar lok sabha Election results 2024: लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर मतगणना जारी है. इस चुनाव में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की दो बेटियां मैदान में भाग्य आजमा रही हैं. मतगणना के प्रारंभिक रुझानों में लालू यादव की एक बेटी जहां बढ़त बनाए हुए है, वहीं, एक अन्य बेटी पिछड़ती नजर आ रही है.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रामकृपाल यादव से करीब 25,000 से अधिक मतों से आगे हैं. दूसरी तरफ, इस चुनाव से राजनीति में प्रवेश कर रही रोहिणी आचार्य सारण में 5,000 से अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से पीछे चल रही हैं। हालांकि, यह प्रारंभिक रुझान हैं. मीसा भारती पिछला चुनाव रामकृपाल यादव से हार गईं थी. इस बार के चुनाव में उनके लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू यादव भी प्रचार करने उतरे थे.
NDA 34 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के मुताबिक, शुरुआती रुझान में एनडीए 34 सीटों पर आगे है और महागठबंधन 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बिहार में एनडीए में भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बिहार की 40 लोकसभा सीट में भाजपा ने 17, जदयू ने 16, लोजपा (रामविलास) ने 5 तथा जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी दिए हैं. दूसरी ओर महागठबंधन में राजद ने 26, कांग्रेस ने 9 और वामपंथी दलों ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा है. राजद ने अपने कोटे से तीन सीट मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को दी थी. मुकेश सहनी की पार्टी ने गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी में अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
01:21 PM IST