जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की इको फ्रेंडली कार की सवारी, कुछ यूं बयां किया अपना अनुभव
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी डीजल कार को छोड़कर इलेक्ट्रिक कार अपना ली है. गुरुवार को वह पहली बार इलेक्ट्रिक कार में सवार होकर विधानसभा पहुंचे.
बिहार सरकार 6 ईको फ्रेंडली गाड़ियां खरीद रही है. इलेक्ट्रिक गाड़ी की खरीद पर प्रोत्साहन के लिए 50 फीसदी की छूट राजिस्ट्रेशन पर भी रखी गयी है. (फोटो- Zee News)
बिहार सरकार 6 ईको फ्रेंडली गाड़ियां खरीद रही है. इलेक्ट्रिक गाड़ी की खरीद पर प्रोत्साहन के लिए 50 फीसदी की छूट राजिस्ट्रेशन पर भी रखी गयी है. (फोटो- Zee News)
पेट्रोलियम ईंधन की बढ़ती कीमतें और इससे पर्यावरण को होने वाले नुकसान को देखते हुए ऑटो सेक्टर तेजी से ई-व्हीकल सेक्टर में तब्दील हो रहा है. सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए तमाम उपाय कर रही है. ई-व्हीकल पर लगने वाले जीएसटी की दरों को भी कम किया जा रहा है. इस कड़ी में अब शासन-प्रशासन के लोग खुद इलेक्ट्रिक व्हीकल की सवारी कर रहे हैं और अपने अनुभवों को लोगों के साथ सांझा कर रहे हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी डीजल कार को छोड़कर इलेक्ट्रिक कार अपना ली है. गुरुवार को वह पहली बार इलेक्ट्रिक कार में सवार होकर विधानसभा पहुंचे और अपने अनुभव को वहां मौजूद अन्य नेताओं और अधिकारियों के साथ शेयर किया.
बिना आवाज और धुएं वाली कार का प्रयोग बिहार में पहली बार हुआ है. नीतीश कुमार ने कहा कि इस गाड़ी की सवारी का अनुभव अच्छा रहा. उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि ये कार प्रदुषण रहित है और दूसरे गाडी के इस्तेमाल में जहां 5-6 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आता है वहीं, इलेक्ट्रिक कार से प्रति किलोमीटर मात्र 80 पैसा खर्च आता है और यह कार 150 किलोमीटर की स्पीड से भी दौड़ सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्राइवर गणेश प्रसाद ने बताया कि इलेक्ट्रिक गाड़ी चलाने में काफी आरामदायक और मजेदार है. कार में मात्र दो गियर हैं, एक टॉप गियर और एक रिवर्स गियर.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अपनी नई इलेक्ट्रिक गाडी से विधानसभा पहुंचे तो परिवहन विभाग के मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने उनका स्वागत किया. संजय अग्रवाल ने बताया कि इस कार की बैटरी को 4 घंटे चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकती है. कार की चार्जिंग के लिए सचिवालय और मुख्यमंत्री आवास पर चार्जर प्वाइंट लगाए जा रहे हैं.
इस ईको फ्रेंडली कार में हरे रंग की नम्बर प्लेट लगाई गई है. संजय अग्रवाल ने बताया कि अब सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में हरे रंग की नंबर प्लेट लगाई जाएगी. इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर में हरी नंबर प्लेट लगाई जाएंगी.
बिहार सरकार 6 ईको फ्रेंडली गाड़ियां खरीद रही है. इलेक्ट्रिक गाड़ी की खरीद पर प्रोत्साहन के लिए 50 फीसदी की छूट राजिस्ट्रेशन पर भी रखी गयी है. यानी दूसरे वाहन पर जहां 10 से 12 फीसदी राजिस्ट्रेशन शुल्क वसूला जाता है, इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मात्र 5-6 फीसदी रजिस्ट्रेशन फीस देगी होगी.
(रिपोर्ट- रजनीश/ पटना)
05:11 PM IST