Bajaj Auto ने उतारी ये किक स्टार्ट मोटरसाइकिल, जानें इसकी कितनी है कीमत
Bajaj Auto : कंपनी के अनुसार, नई बजाज प्लेटिना ईबोनी ब्लैक में भारत के सभी बजाज ऑटो डीलरशिप पर सिल्वर डिकल्स और कॉकटेल वाइन रेड के साथ उपलब्ध होगी.
इसमें एक स्टाइलिश एलईडी डीआरएल हेडलैंप और आकर्षक ग्राफिक्स भी हैं. (फोटो - india.com)
इसमें एक स्टाइलिश एलईडी डीआरएल हेडलैंप और आकर्षक ग्राफिक्स भी हैं. (फोटो - india.com)
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने मंगलवार को प्लेटिना 100 किक स्टार्ट (केएस) को लॉन्च करने की घोषणा की. बजाज ऑटो ने अपनी एंट्री-लेवल की इस मोटरसाइकिल की कीमत 40,500 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है. नए संस्करण को पेश करने के मौके पर कंपनी के मोटरसाइकिल बिजनेस के अध्यक्ष सारंग कनाडे ने कहा कि प्लेटिना चालक को बेहतर माइलेज तो देती ही है, बहुत आरामदायक होने का भी अहसास कराती है.
सारंग का कहना है कि प्लेटिना कम कीमत में एक बेहतर मोटरसाइकिल है. नई बजाज प्लेटिना ईबोनी ब्लैक में भारत के सभी बजाज ऑटो डीलरशिप पर सिल्वर डिकल्स और कॉकटेल वाइन रेड के साथ उपलब्ध होगी.
कंपनी के अनुसार, प्लैटिना 100 केएस अपनी 'कम्फर टेक' तकनीक के कारण 20% कम झटके देती है, जिसमें आगे और पीछे का सस्पेंसन, रबर के फ़ुटपैड, डायरेक्शनल टायर और स्प्रिंग सॉफ्ट सीट बडी भूमिका निभाती हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, इसमें एक स्टाइलिश एलईडी डीआरएल हेडलैंप और आकर्षक ग्राफिक्स भी हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
09:00 PM IST