पैसेंजर व्हीकल्स के लिए कैसा रहा मार्च महीना? Hyundai की सेल्स बढ़ी तो MG Motor को लगा झटका, जानें डीटेल्स
Auto Sales March: ब्रिटिश कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी MG Motor को झटका लगा है. कंपनी की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. इस लिस्ट में Hyundai, MG Motor, M&M और Toyota जैसी कंपनियों के बिक्री का आंकड़ा है.
Auto Sales March: अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है. अब ऑटो इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियां मार्च महीने के लिए बिक्री के आंकड़ें शेयर कर रही हैं. इसी सिलसिले में ह्यूंदै, एमजी मोटर, महिंद्रा और महिंद्रा और टोयोटा जैसी कंपनियां शामिल हैं. मार्च में ऑटो बिक्री कुल मिलाकर ठीक-ठाक रही है. Hyundai ने मार्च में अपनी कुल बिक्री में 7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. हालांकि ब्रिटिश कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी MG Motor को झटका लगा है. कंपनी की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. इस लिस्ट में Hyundai, MG Motor, M&M और Toyota जैसी कंपनियों के बिक्री का आंकड़ा है. इन कंपनियों ने मार्च महीने में कितने यूनिट्स बेचे, किस सेगमेंट में कितनी बिक्री रही, आइए जानते हैं.
Hyundai की कैसी रही बिक्री?
Hyundai की बिक्री की बात करें तो मार्च में कंपनी की सेल्स 7 फीसदी तक बढ़ी है. कंपनी ने मार्च में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की है. मार्च में कंपनी ने 65,601 यूनिट्स को बेचा. जबकि मार्च 2023 में कंपनी ने 61500 यूनिट्स को बेचा था. घरेलू बिक्री की बात करें तो कंपनी की सेल्स में 5 फीसदी की बढ़त दिखी. कंपनी ने मार्च में 53001 यूनिट्स को बेचा. जबकि एक्सपोर्ट में 16 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई. मार्च में कंपनी ने 12600 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया.
MG Motor की बिक्री घटी
ब्रिटिश कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एमजी मोटर इंडिया की मार्च में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 23 प्रतिशत घटकर 4,648 इकाई रह गई. मोटर वाहन विनिर्माता ने मार्च 2023 में 6,051 इकाइयों की बिक्री की थी बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर करीब 14 प्रतिशत बढ़ी. हालांकि, उसने इससे जुड़े आंकड़े साझा नहीं किए.
Toyota ने दर्ज की सर्वाधिक बिक्री
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वाहन विनिर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मार्च में 27,180 इकाइयों की बिक्री के साथ अब तक की सर्वाधिक मासिक थोक बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने सोमवार को मार्च के थोक बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि उसकी आपूर्ति पिछले महीने 25 प्रतिशत बढ़कर 22,910 इकाई हो गई. एक साल पहले की समान अवधि में उसने 21,783 वाहनों की बिक्री की थी. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी ने 2,63,512 इकाइयों की अब तक की सर्वाधिक थोक बिक्री दर्ज की, जो 2022-23 में 1,77,683 इकाइयों की तुलना में 48 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.
M&M की बिक्री में भी उछाल
घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की मार्च में कुल बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 68,413 इकाई हो गई. कंपनी ने सोमवार को फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 66,041 इकाइयों की बिक्री की थी. बयान के अनुसार, घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 13 प्रतिशत बढ़कर 40,631 इकाई हो गई, जो पिछले साल मार्च में 35,997 इकाई थी.
03:01 PM IST