ऑटो इंडस्ट्री के नाम रहा बीता फाइनेंशियल ईयर; रिटेल व्हीकल सेल्स 10% बढ़ी, ये सेगमेंट चमके
Auto Sales FY24: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने नई रिपोर्ट जारी की है. वित्त वर्ष 2023-24 में ऑटो व्हीकल की सेल्स में डबल डिजिट की ग्रोथ दर्ज हुई है.
Auto Sales FY24: नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो चुका है. अब अलग-अलग इंडस्ट्री से वित्त वर्ष 2023-24 के आंकड़ें सामने आ रहे हैं. इसी सिलसिले में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ऑटो इंडस्ट्री के भी आंकड़ें सामने आ गए हैं. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने नई रिपोर्ट जारी की है. वित्त वर्ष 2023-24 में ऑटो व्हीकल की सेल्स में डबल डिजिट की ग्रोथ दर्ज हुई है. पैसेंजर व्हीकल, थ्री व्हीलर या ट्रैक्टर सेगमेंट में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई. इस रिकॉर्ड बिक्री की वजह से ऑटो इंडस्ट्री में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई है और इंडस्ट्री ने डबल डिजिट ग्रोथ देखी है. बीते फाइनेंशियल ईयर कुल वाहन बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो ये 2.45 करोड़ यूनिट्स से ज्यादा रही है.
ऑटो सेल्स में 10% का उछाल (YoY)
भारत में यात्री वाहन, तिपहिया वाहन और ट्रैक्टर की रिकॉर्ड बिक्री के दम पर मोटर वाहन खुदरा बिक्री में वित्त वर्ष 2023-24 में दोहरे अंक की वृद्धि देखी गई. डीलरों के संगठन फाडा ने सोमवार को कहा कि पिछले वित्त वर्ष में मोटर वाहन खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 2,45,30,334 इकाई हो गई, जबकि 2022-23 में यह 2,22,41,361 इकाई थी.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने एक बयान में कहा कि भारतीय मोटर वाहन क्षेत्र ने दोपहिया, तिपहिया, यात्री वाहन (पीवी), ट्रैक्टर और वाणिज्यिक वाहनों की मजबूत मांग के दम पर विभिन्न खंड में दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की. उन्होंने कहा कि खासकर यात्री वाहनों, तिपहिया वाहनों और ट्रैक्टरों की पिछले वर्ष रिकॉर्ड बिक्री हुई.
मार्च 2024 में कैसी रही बिक्री?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं मार्च में कुल पंजीकरण सालाना आधार पर तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,27,177 इकाई रहा. हालांकि मार्च में पैसेंजर वहीकल की रिटेल सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है. मार्च 2023 में 3,43,527 इकाइयों की तुलना में यात्री वाहन की खुदरा बिक्री छह प्रतिशत घटकर 3,22,345 इकाई रही.
हालांकि, पिछले महीने दोपहिया वाहनों का पंजीकरण सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 15,29,875 इकाई हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 14,50,913 इकाई था. पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 1,05,222 इकाई हो गई.
कमर्शियल व्हीकल की बिक्री कैसी रही?
वाणिज्यिक वाहन की बिक्री पिछले महीने छह प्रतिशत घटकर 91,289 इकाई रह गई, जो मार्च 2023 में 96,984 इकाई थी. इसी तरह ट्रैक्टर पंजीकरण पिछले महीने तीन प्रतिशत घटकर 78,446 इकाई रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 81,148 इकाई था.
01:14 PM IST