Auto Expo 2023: MG ने अनवील की 2 पावरफुल इलेक्ट्रिक व्हीकल कार, Next gen Hector की बताई कीमत
Auto Expo 2023: एमजी मोटर्स (MG Motors) ने भी आज 2 पावरफुल इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च किया है. इसके अलावा कंपनी ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन हेक्टर (Next Generation Hector) को भी लॉन्च किया है.
Auto Expo 2023: आज से एशिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो शुरू हो चुका है. इस दौरान देश और विदेश की कार कंपनियां अपनी नई-नई कारें अनवील कर रही हैं. इसी कड़ी में एमजी मोटर्स (MG Motors) ने भी आज 2 पावरफुल इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च किया है. इसके अलावा कंपनी ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन हेक्टर (Next Generation Hector) को भी लॉन्च किया है और भारत में इसके प्राइस का भी ऐलान किया है. बता दें कि कंपनी ने 2 टेक्नोलॉजी एडवांस, हाई-सेफ्टी और जीरो इमीशन इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च किया है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) के दौरान MG4 (जो प्योर इलेक्ट्रिक हैटबैक EV है) और MH EHS (प्लग इन हाइब्रिड एसयूवी) को लॉन्च किया है. इसके अलावा कंपनी ने नेक्स्ट जनरेशन हेक्टर (Next Generation Hector) से भी पर्दा उठाया है.
MG4 हैचबैक में कंपनी ने दिए कमाल के फीचर्स
कंपनी ने ऑटो एक्सपो में जानकारी दी कि अपनी नई लॉन्च्ड इलेक्ट्रिक हैचबैक कार MG4 में कंपनी ने कमाल के फीचर्स दिए हैं. इसमें कंपनी ने 5 अलग-अलग चार्जिंग ऑप्शन्स दिए हैं. साथ में 12V पोर्टेबल चार्जर दिया है. ये कार 20 से ज्यादा यूरोपियन मार्केट जैसे जर्मनी, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, इटली, स्पेन, नॉर्वे और स्वीडन में बिक चुकी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
MG EHS में क्या है खास
ये एक प्लग इन हाइब्रिड मॉडल है. कंपनी ने कार के इंटीरियर में काफी जगह दी है और इसके अलावा कार का बाहर का लुक स्पोर्टी है. ये कार बैटरी पैक और पावरफुल पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये कार 258ps की पावर जनरेट करती है, जो 6.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को पकड़ लेती है.
Next Generation Hector के फीचर्स
कंपनी ने इन 2 कारों के अलावा ऑटो एक्सपो में नेक्स्ट जनरेशन हेक्टर को भी लॉन्च किया है. इसमें एडवांस ऑटोनोमस लेवल 2 दिया गया है. इसके अलावा 14 इंच का HD Portrait इंफोटेन्मेंट सिस्टम भी दिया गया है. साथ में ब्रांड न्यू यूजर इंटरफेस भी दिया गया है. Next-Gen Hector Plus 5, 6 और 7 सीटर में उपलब्ध होगी. कार में i-SMART होगा, जो 100 वॉयस कमांड्स के साथ 75 कनेक्टेड फीचर्स भी देगा.
कंपनी ने बताया कि ये कार पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध होगी. कार में 1.5 लीटर टरबोचार्ज पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल या सीवीटी ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैनुअल गीयरबॉक्स के साथ 2.0 लीटर डीजल इंजन भी मिलेगा.
Next Generation Hector की कीमत
ऑटो एक्सपो में कंपनी ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन हेक्टर कार की कीमत 14.72 लाख से शुरू की है. कंपनी का टॉप मॉडल ग्राहकों को 22.42 लाख रुपए तक के प्राइस में मिल जाएगा. बता दें कि ये दोनों कीमत ही एक्स शोरूम कीमत हैं.
10:35 AM IST