1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी कई कंपनियों की गाड़ियां, आज भर है सस्ती खरीदारी का मौका
Cars: कंपनियों का कहना है कि इस साल जिंस के दाम में रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई. इसके अलावा 1 अप्रैल से नियामकीय जरूरतों को पूरा करना है. इससे लागत बढ़ेगी.
निसान इंडिया डैटसन गो और गो प्लस के दाम भी 1 अप्रैल से चार प्रतिशत तक बढ़ाने वाली है. (सांकेतिक फोटो साभार - रॉयटर्स)
निसान इंडिया डैटसन गो और गो प्लस के दाम भी 1 अप्रैल से चार प्रतिशत तक बढ़ाने वाली है. (सांकेतिक फोटो साभार - रॉयटर्स)
लागत बढ़ने तथा अन्य आर्थिक कारणों से विभिन्न कंपनियों के वाहन 1 अप्रैल से महंगे हो जाएंगे. इनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा, निसान इंडिया और रेनॉ जैसी कंपनियां शामिल हैं. टाटा मोटर्स ने पिछले सप्ताह अपने वाहनों के दाम 1 अप्रैल से 25 हजार रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी. कंपनी ने लागत खर्च बढ़ने तथा बाह्य आर्थिक परिस्थितियों को कीमतें बढ़ाने का कारण बताया था.
टाटा का है यह कहना
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबारी इकाई) मयंक पारीक ने कहा था, ‘‘बाजार की बदलती परिस्थितियां, लागत का बढ़ता खर्च और विभिन्न बाहरी आर्थिक कारकों ने हमें कीमत बढ़ाने पर विचार करने को मजबूर किया है.’’ कंपनी अभी नैनो से लेकर प्रीमियम एसयूवी हेक्सा तक बेचती है जिनकी कीमत 2.36 लाख रुपये से 18.37 लाख रुपये तक है.
महिंद्रा की गाड़ियां भी होंगी महंगी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपने वाहनों की कीमतें अप्रैल से पांच हजार रुपये से 73 हजार रुपये तक बढ़ाने की पिछले सप्ताह घोषणा की थी. कंपनी ने कहा था कि वाहनों की कीमतों में अप्रैल से 0.5 प्रतिशत से 2.7 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी. कंपनी के अध्यक्ष (वाहन क्षेत्र) राजन वढेरा ने बयान में कहा था, ‘‘इस साल जिंस के दाम में रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई. इसके अलावा 1 अप्रैल से नियामकीय जरूरतों को पूरा करना है. इससे लागत बढ़ेगी. हमने अपनी लागत को कम करने के लिये प्रयास किये हैं, लेकिन कीमत वृद्धि को रोकना संभव नहीं रह गया है.’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निसान की गाड़ियां चार प्रतिशत तक महंगी
निसान इंडिया डैटसन गो और गो प्लस के दाम भी 1 अप्रैल से चार प्रतिशत तक बढ़ाने वाली है. फ्रांस की कार कंपनी रेनॉ अप्रैल से क्विड के दाम तीन प्रतिशत बढ़ाएगी. इनके अलावा टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी नए वित्त वर्ष से कुछ मॉडलों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. हालांकि, कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि वह किन मॉडलों के दाम बढ़ाने जा रही है.
ज़़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
02:50 PM IST