नए साल से पहले ही Audi ने दिया झटका; महंगी कर दी अपनी सभी कार, इतने परसेंट बढ़ा दिए दाम
Audi India Price Hike From January 1 2024: कंपनी ने 1 जनवरी 2024 से अपनी सभी कार की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी का कहना है कि नए साल से ऑडी की सभी कार के प्राइस में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी.
Audi India Price Hike From January 1 2024: जर्मन की लग्जरी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ऑडी ने नए साल से पहले ही अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है. कंपनी ने नए साल से अपनी सभी कार और मॉडल्स पर दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. कंपनी ने 1 जनवरी 2024 से अपनी सभी कार की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी का कहना है कि नए साल से ऑडी की सभी कार के प्राइस में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. ये नई कीमत 2 जनवरी 2024 से ही लागू हो जाएगी. ऑडी ने कच्चे माल की मांग और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि वह अगले साल जनवरी से भारत में अपने वाहनों की कीमतें दो प्रतिशत तक बढ़ाएगी.
इस कारण से महंगी होंगी कार
Audi India की ओर से जारी एक बयान के अनुसार कीमतों में बढ़ोतरी एक जनवरी 2024 से प्रभावी होगी और सभी मॉडल रेंज में बढ़ोतरी होगी. ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने एक बयान में कहा कि आपूर्ति-श्रृंखला-संबंधित कच्चे माल की बढ़ती मांग और परिचालन लागत के कारण हमने ब्रांड की प्रीमियम मूल्य स्थिति को बनाए रखते हुए अपने मॉडल रेंज में मूल्य सुधार किया है.
कंपनी के पोर्टफोलियो में कई कार
उन्होंने आगे कहा कि मूल्य सुधार का मकसद ऑडी इंडिया और हमारे डीलर भागीदारों की सतत वृद्धि सुनिश्चित करना है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि मूल्य वृद्धि का प्रभाव ग्राहकों जितना हो सके कम से कम पड़े. ऑडी इंडिया ने Q3 SUV से लेकर स्पोर्ट्स कार RSQ8 तक कई वाहन बेचती है, जिनकी कीमत 42.77 लाख रुपये से 2.22 करोड़ रुपये के बीच है.
जनवरी 2023 में भी बढ़ाए थे दाम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने इस साल की शुरुआत में भी अपनी कीमतों का भाव बढ़ा दिया था. कंपनी ने अपने मॉडल रेंज की कीमतों में 1.7 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी. कीमतों में वृद्धि को लेकर Audi ने कहा कि इनपुट और ऑपरेशनल लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि कर रही है.
01:40 PM IST