Ather Energy देश में लगाएगी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के नए प्लांट,कई राज्य सरकारों से चल रही बात
Ather Energy : कंपनी की आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और कर्नाटक समेत कई राज्य सरकारों के अधिकारियों के साथ बात चल रही है.
यह हीरो मोटोकॉर्प समर्थित कंपनी है.
यह हीरो मोटोकॉर्प समर्थित कंपनी है.
Ather Energy : इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी अपनी क्षमता में बढ़ोतरी करने की बड़ी योजना पर काम कर रही है.कंपनी देशभर में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के नए प्लांट लगाने की तैयारी में है. इसके लिए वह कई राज्य सरकारों से बात कर रही है.यह हीरो मोटोकॉर्प समर्थित कंपनी है.पीटीआई की खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि 15 लाख यूनिट की सालाना क्षमता वाले अतिरिक्त electric two wheeler मैनुफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना के लिए कंपनी (Ather Energy) की आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और कर्नाटक समेत कई राज्य सरकारों के अधिकारियों के साथ बात चल रही है.
करीब 100 एकड़ भूमि की तलाश
खबर के मुताबिक, उन्होंने बताया कि कंपनी (Ather Energy) अगले महीने तक यह फैसला ले लेगी कि प्लांट की स्थापना कहां की जानी है. 450एक्स और 450प्लस जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की विक्रेता कंपनी देश में तीसरे विनिर्माण केंद्र की स्थापना के लिए करीब 100 एकड़ भूमि की तलाश में है.फिलहाल एथर का तमिलनाडु के होसुर में एक प्लांट है और यहीं पर एक और सेंटर का निर्माण हो रहा है जिसमें इस साल के आखिर तक ऑपरेशन शुरू हो जाएगा. हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की इस कंपनी में मौजूदा हिस्सेदारी करीब 35 फीसदी है.
एथर एनर्जी ने किया है एसबीआई से करार
अगर आप एथर एनर्जी (Ather Energy) का इलेक्ट्रिक टू व्हीलर (स्कूटर या बाइक) खरीदना चाहते हैं तो आपको एसबीआई से लोन आसानी से मिल जाएगा.इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने ग्राहकों को व्हीकल के लिए फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ गठजोड़ किया है. इस पार्टनरशिप के जरिये एथर एनर्जी के ग्राहक एसबीआई (SBI) से प्री-अप्रूव्ड लोन प्रपोजल और ग्राहक क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर निचली ब्याज दरों पर कर्ज ले सकेंगे.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
महंगे पेट्रोल की कीमत के बाद कई लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की तरफ है. ऐसे में इंडस्ट्री में भी डिमांड ने जोर पकड़ा है. ऐसे में कंपनियां अपनी क्षमता को और बढ़ाने की तैयारी में हैं. एथर इनर्जी भी डिमांड को देखते हुए अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहती है.
04:42 PM IST