Ather Energy की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदना होगा और भी आसान, लोन के लिए Bajaj Finance के साथ पार्टनरशिप
Ather Energy EV: इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रॉन्ड एथर एनर्जी ने बजाज फाइनेंस के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे कस्टमर्स को 5 मिनट में लोन मिल जाएगा.
Ather Energy EV: इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रॉन्ड एथर एनर्जी (Ather Energy) ने बजाज फिनसर्व लिमिटेड (Bajaj Finserv Ltd.) की सब्सिडियरी कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की है. इस साझेदारी का उद्देश्य ईवी टू व्हीलर्स के ग्राहकों को आसान फाइनेंसिंग का विकल्प प्रदान करना है. ईवी इंडस्ट्री ने पिछले कुछ साल में मजबूत ग्रोथ हासिल की है. भारत के लीडिंग और डाइवर्सिफाइड फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप के साथ साझेदारी के माध्यम से, एथर एनर्जी का उद्देश्य इलेक्ट्रिक व्हीकल तक ग्राहकों की पहुंच को आसान और किफायती बनाने के लिए बजाज फाइनेंस की पूरे भारत में ग्राहकों तक पहुंच का लाभ उठाना है.
सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा लोन
बजाज फाइनेंस के पास 7 करोड़ ग्राहकों का मजबूत आधार है, जिसे देखते हुए एथर इस योजना पर काम कर रहा है कि ब्रांड और ईवी इंडस्ट्री दोनों के लिए ग्रोथ के अवसर पैदा कर इससे लाभ उठाया जा सके. बजाज फाइनेंस के साथ, एथर ग्राहक 100% ऑन रोड फंडिंग प्राप्त कर सकते हैं और यहां तक कि नए ग्राहक 5 मिनट से भी कम समय में ईएमआई अप्रूवल पा सकते हैं, जो वर्तमान में इंडस्ट्री के अंदर सबसे तेज अप्रूवल टर्न-अराउंड-टाइम है.
घट जाएगी EMI
दिसंबर 2022 में, एथर एनर्जी 48 महीने की अवधि का प्रोडक्ट पेश करने वाला पहला EV OEM (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर)था. ईवी को अपनाने के लिए ग्राहकों की प्रतिक्रिया बहुत ज्यादा पॉजिटिव थी. इस सफलता के आधार पर, एथर एनर्जी और बजाज फाइनेंस 60 महीने की अवधि के प्रोडक्ट को लॉन्च करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं, जो ग्राहकों के लिए मासिक ईएमआई (EMIs) को घटाकर 2999 रुपये कर देता है, जिसके चलते ग्राहकों के लिए ईवी को खरीदना आसान हो गया है.
ईवी के लिए मिलेगा लोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बजाज फाइनेंस एक टेक्नोलॉजी संचालित NBFC है, जो वित्तीय समाधानों की व्यापक पेशकश करता है और डिजिटल रूप से ग्राहक अनुभव बढ़ाने पर फोकस है. इस साझेदारी का उद्देश्य ग्राहकों की सुविधा को बढ़ाना है और इंडस्ट्री के अनुरूप ईवी फाइनेंसिंग की ग्रोथ पर प्रकाश डालना है. भारत में ईवी इकोसिस्टम को दूसरों से पहले संभव बनाने के नाते, एथर के प्रोडक्ट ने देश के प्रमुख वित्त संस्थानों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया है कि वे ईवी को पसंद करने वाले कंज्यूमर्स को आकर्षक ईवी फाइनेंसिंग का विकल्प प्रदान करें.
एथर एनर्जी के चीफ बिजनेस ऑफिसर, रवनीत फोकेला ने इस साझेदारी पर बात करते हुए कहा कि इंडिया के ईवी टू-व्हीलर इंडस्ट्री में लीडर होने के रूप में, हमारा मानना है कि सुविधा से समझौता किए बिना ईवी की खरीदारी को आसान बनाना हमारी जिम्मेदारी है. अपने ग्राहकों को अधिक आकर्षक फाइनेंसिंग विकल्प प्रदान करने के लिए, एथर ने वित्तीय संस्थानों के एक मजबूत ग्रुप के साथ काम किया है और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेगा. बजाज फाइनेंस एक डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ भारत के लीडिंग फाइनेंस ग्रुप में से एक होने के नाते हमारे कंज्यूमर्स के लिए ईवी की खरीदारी को आसान बनाना सुनिश्चित करेगा और बड़े पैमाने पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को ईवी अपनाने में मदद करेगा.
एथर के ग्राहकों को मिलेगा फायदा
बजाज फाइनेंस लिमिटेड के प्रेसिडेंट- पर्सनल लोन एंड सेल्स फाइनेंस, अमित रघुवंशी ने कहा कि हम एथर एनर्जी के साथ साझेदारी करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं. बजाज फाइनेंस पैन इंडिया की उपस्थिति एथर एनर्जी की विस्तार योजना के साथ पूरी तरह से मेल खाती है, जो देश भर में ग्राहकों की सेवा करने की उनकी आकांक्षाओं को भी पूरा करती है. बजाज फाइनेंस की एंड-टु-एंड डिजिटल जर्नी और क्विक डिस्बर्समेंट के साथ, एथर के ग्राहक बिना किसी परेशानी लोन का लाभ उठा सकते हैं, जो उन्हें फाइनेंसिंग का एक सहज अनुभव देता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:09 PM IST