इस कंपनी का इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने में आसानी से मिलेगा लोन, 9.55% तक मिनिमम रेट पर ले सकेंगे कर्ज
Ather Energy SBI News: एथर एनर्जी के ग्राहक एसबीआई (SBI) से प्री-अप्रूव्ड लोन प्रपोजल और ग्राहक क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर सालाना 9.55 प्रतिशत तक निचली ब्याज दरों पर कर्ज ले सकेंगे.
ऑटो लोन एसबीआई के मोबाइल ऐप योनो के साथ-साथ ऑफलाइन तरीके से भी हासिल किया जा सकता है.
ऑटो लोन एसबीआई के मोबाइल ऐप योनो के साथ-साथ ऑफलाइन तरीके से भी हासिल किया जा सकता है.
Ather Energy SBI News: अगर आप एथर एनर्जी का इलेक्ट्रिक टू व्हीलर (स्कूटर या बाइक) खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आपको एसबीआई से लोन आसानी से मिल जाएगा. इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने ग्राहकों को व्हीकल के लिए फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ गठजोड़ किया है.पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि इस पार्टनरशिप के जरिये एथर एनर्जी के ग्राहक एसबीआई (SBI) से प्री-अप्रूव्ड लोन प्रपोजल और ग्राहक क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर सालाना 9.55 प्रतिशत तक निचली ब्याज दरों पर कर्ज ले सकेंगे.
ऑन-रोड कीमत का 85 प्रतिशत तक मिलेगा लोन
खबर के मुताबिक, ऑटो लोन एसबीआई के मोबाइल ऐप योनो के साथ-साथ ऑफलाइन तरीके से भी हासिल किया जा सकता है. एथर एनर्जी ने कहा कि देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के लोन देने वाले बैंक के साथ साझेदारी का मकसद घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की स्वीकार्यता को बढ़ाना है. कंपनी (Ather Energy) ने कहा कि कस्टमर इसके जरिये वाहन की ऑन-रोड कीमत का 85 प्रतिशत तक कर्ज ले सकते हैं. ऋण वितरण (Ather Energy SBI News) पर राशि का पेमेंट तुरंत डीलर के खाते में किया जाएगा.
वाहन खरीदना आसान हो सकेगा
एथर एनर्जी (Ather Energy) के मुख्य कारोबार अधिकारी रवनीत फोकेला ने कहा कि फाइनेंसिंग व्हीकल सेक्टर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हमें विश्वास है कि एसबीआई के साथ हमारी साझेदारी से ग्राहकों के लिए वाहन खरीदना आसान हो सकेगा. इसके अलावा एसबीआई (SBI) अपने शाखा नेटवर्क से ऑफलाइन खुदरा वित्तपोषण विकल्पों का भी विस्तार करेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बैंकों ने लोन पर बढ़ाए हैं ब्याज
हाल के दिनों में बैंकों (Ather Energy SBI News) ने अपने कर्ज को महंगा कर दिया है. रिजर्व बैंक की तरफ से बुधवार को मौद्रिक समीक्षा की घोषणा में रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत की फिर बढ़ोतरी कर दी गई. इससे आने वाले दिनों में ऑटो लोन सहित बाकी सभी लोन के और महंगे होने के आसार हैं. सरकार और प्राइवेट दोनों ही बैंकों ने अपनी दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
06:52 PM IST