ALTO के दम पर मारुति ने रचा इतिहास, फरवरी महीने में फिर बनी नंबर-1 कार
मारुति सुजुकी इंडिया की एंट्री लेवल की छोटी कार आल्टो ने इस साल फरवरी में सर्वाधिक बिकने वाली यात्री कार (पीवी) रही है.
सियाम के हालिया आंकड़े के अनुसार इस साल फरवरी में 24,751 ऑल्टो की बिक्री हुई. (फाइल फोटो)
सियाम के हालिया आंकड़े के अनुसार इस साल फरवरी में 24,751 ऑल्टो की बिक्री हुई. (फाइल फोटो)
मारुति सुजुकी इंडिया की एंट्री लेवल की छोटी कार आल्टो ने इस साल फरवरी में सर्वाधिक बिकने वाली यात्री कार (पीवी) रही है. कंपनी ने फरवरी में शीर्ष छह पायदान हथियाया. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के हालिया आंकड़े के अनुसार इस साल फरवरी में 24,751 ऑल्टो की बिक्री हुई. पिछले साल फरवरी में ऑल्टो की 19,941 इकाइयां बिकी थी और यह मॉडल दूसरे स्थान पर रहा था.
स्विफ्ट, बलेनो ने भी लगाई छलांग
मारुति की ही हैचबैक स्विफ्ट इस साल फरवरी में 18,224 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही. स्विफ्ट ने पिछले साल फरवरी में 17,291 इकाइयों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था. आलोच्य महीने के दौरान प्रीमियम हैचबैक बलेनो 17,944 इकाइयों के साथ तीसरे स्थान पर रही. पिछले साल बलेनो 15,807 इकाइयों के साथ चौथे स्थान पर रही थी.
डिजायर, वैगनआर की भी अच्छी बिक्री
फरवरी महीने में पिछले साल 20,941 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर इस साल फिसलकर चौथे स्थान पर चली गई. इसकी 15,915 इकाइयों की बिक्री हुई. नई वैगन आर 15,661 इकाइयों के साथ पांचवें स्थान पर रही. पिछले साल वैगन आर का पुराना संस्करण 14,029 इकाइयों के साथ पांचवें स्थान पर रहा था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विटारा ब्रेजा को एक पायदान का फायदा
कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की फरवरी में 11,613 इकाइयां बिकी और इसने एक स्थान की छलांग लगाकर इस साल छठा स्थान हासिल किया. सातवें स्थान पर 11,547 इकाइयों के साथ ह्युंदई मोटर इंडिया लिमिटेड की प्रीमियम हैचबैक एलिट आई20 रही. ह्युंदई की ही लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा 10,206 इकाइयों के साथ आठवें स्थान पर और कॉम्पैक्ट कार ग्रैंड आई10 9,065 इकाइयों के साथ नौवें स्थान पर रही. टाटा मोटर्स की हैचबैक टियागो 8,286 इकाइयों के साथ 10वें स्थान पर रही. पिछले साल महिंद्रा एंड महिंद्रा की बोलेरो 10वें स्थान पर रही थी.
03:42 PM IST