वाहनों में यह महत्वपूर्ण सिस्टम लगाना हुआ अनिवार्य, सरकार ने किया फैसला
मोदी सरकार ने कहा है कि 9 या उससे अधिक सीट के वाहनों में ब्रेक की उन्नत प्रणाली लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. यह निर्णय दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और सड़क सुरक्षा में सुधार की दृष्टि से किया गया है.
नए नियम वर्तमान वाहनों में अप्रैल 2021 से लागू होंगे. (फोटो : PTI)
नए नियम वर्तमान वाहनों में अप्रैल 2021 से लागू होंगे. (फोटो : PTI)
मोदी सरकार ने कहा है कि 9 या उससे अधिक सीट के वाहनों में ब्रेक की उन्नत प्रणाली लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. यह निर्णय दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और सड़क सुरक्षा में सुधार की दृष्टि से किया गया है.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नए नियम वर्तमान वाहनों में अप्रैल 2021 से लागू होंगे. अप्रैल 2022 के बाद बनने वाले सभी वाहनों में ऐसी प्रणाली विनिर्माण के समय ही लगायी जाएगी.
बयान में कहा गया है, ‘‘सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क-यातायात में सुरक्षा बढ़ाने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए उन्नत ब्रेक प्रणालियों, प्रौद्योगिकी और निष्पादन की कसौटियों को अनिवार्य बनाने का निर्णय किया है.’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नए प्रावधान 9 या अधिक सीट के वाहनों के लिए अनिवार्य होंगे. इनमें एंटी-लाक ब्रेक प्रणाली लगाना, ब्रेक प्रणाली के कार्य-निष्पादन के कड़े नियम, प्रणाली की मजबूती और ब्रेक की ताकत को संभालने में ड्राइवर के लिए सहायक इंटेलीजेंट ब्रेकिंग प्रणाली और ब्रेक लगने के बाद वाहन के आगे घिसटने सीमा कम करने के लिए वाहन को संतुलित करने की इलेक्ट्रानिक प्रणाली लगाने जैसे नियम शामिल हैं.
12:18 PM IST