कार BS 6 वेरिएंट खरीदें या BS 4, इस उलझन के लिए ये खबर जरूर पढ़ें
Car: असल में बीएस 6 इंजन का एक कार्बन उत्सर्जन मानक है जो बीएस 4 के मुकाबले कम प्रदूषण पैदा करेगा. इसे भारत में अगले साल से लागू होना है जिसमें सिर्फ बीएस 6 मानक वाली गाड़ियों की ही बिक्री होगी.
इस महीने तमाम कार कंपनियां कस्टमर्स को कई तरह के डिस्काउंट दे रही हैं. (रॉयटर्स)
इस महीने तमाम कार कंपनियां कस्टमर्स को कई तरह के डिस्काउंट दे रही हैं. (रॉयटर्स)
सरकार ने अप्रैल 2020 से ऑटो कंपनियों के लिए बीएस 6 (BS 6) वेरिएंट गाड़ी बेचने को जरूरी कर दिया है. ऐसे में कई कार कस्टमर इस बात को लेकर उलझन में हैं कि बीएस 6 वेरिएंट कार खरीदें या बीएस 4 (BS 4) वेरिएंट, यह सवाल कस्टमर के मन में घर कर गया है. Maruti, Hyundai, Mahindra, Ford, Tata Motors जैसी कार कंपनियां इन दिनों अपनी कारों को बीएस 6 कार में बदलने में लगी हैं. असल में बीएस 6 इंजन का एक कार्बन उत्सर्जन मानक है जो बीएस 4 के मुकाबले कम प्रदूषण पैदा करेगा. इसे भारत में अगले साल से लागू होना है जिसमें सिर्फ बीएस 6 मानक वाली गाड़ियों की ही बिक्री होगी. बीएस 4 इंजन वाली गाड़ियों की बिक्री 31 मार्च 2020 तक ही होगी.
ऐसे में ऑटो कंपनियां (auto companies) चाहती हैं कि बीएस 4 मानक वाली गाड़ियां जो स्टॉक में बची हैं, वह जल्द से जल्द बिक जाएं. इसके लिए कंपनियां आपको भारी भरकम ऑफर भी ऑफर कर रही हैं. लेकिन यहां एक सवाल है कि क्या आपको इन ऑफर का फायदा लेकर बीएस 4 वाली गाड़ी खरीदनी चाहिए या अप्रैल में बीएस 6 गाड़ियों के लिए इंतजार करना चाहिए? इस सवाल पर एफएडीए (FADA) के वाइस प्रेसिडेंट विंकेश गुलाटी कहते हैं कि फेस्टिवल सीजन में बीएस 4 गाड़ियों के स्टॉक खत्म होते जा रहे हैं.
LIVE | #AapkiKhabarAapkaFayda : कार बाजार में लगी सेल की भरमार, #BSIV की कार लें या करें #BSVI घर पर खड़ी? https://t.co/0AMNUrt4pK
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 9, 2019
इस वजह से कस्टमर के पास ऑप्शन कम होते जा रहे हैं. इसमें डिस्काउंट और दूसरे ऑफर ने बड़ी भूमिका निभाई. दोनों वेरिएंट में कौन सी गाड़ी खरीदें, इस सवाल पर गुलाटी कहते हैं कि दोनों में प्रदूषण को लेकर बहुत ही मामूली फर्क होगा. एक कस्टमर के तौर पर बीएस 4 वेरिएंट गाड़ी भी अगर अच्छे ऑफर में मिल रहे हों तो खरीद लेना चाहिए. बीएस 6 में कस्टमर को थोड़े पैसे अधिक देने हो सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन कहते हैं के वैसे तो इन दोनों वेरिएंट के परफॉर्मेंस में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. हां, फ्यूल की खपत आपको हो सकता है थोड़ी कम मिले. साथ ही गाड़ियों के लिए आपको अधिक पैसे भी खर्च करने हो सकते हैं. उनका कहना है कि अभी अगर अच्छे ऑफर के साथ आपको गाड़ी मिल रही है तो आप इसे खरीद सकते हैं. इस महीने तमाम कार कंपनियां कस्टमर्स को कई तरह के डिस्काउंट दे रही हैं.
08:33 PM IST