Royal Enfield की नई बुलेट के लिए हो जाएं तैयार! इस दिन कंपनी लॉन्च करेगी ऑल न्यू Bullet 350
2023 Royal Enfield Bullet 350 To Be Launched in India: कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया है. बता दें कि Hunter 350 और Classic 350 के बीच इस बाइक को रखा जाएगा.
2023 Royal Enfield Bullet 350 To Be Launched in India: रॉयल एनफील्ड के दीवानों के लिए कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपनी दमदार और सबसे पॉपुलर बाइक Bullet 350 के नए मॉडल को लॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी दी. 1 सितंबर को Royal Enfield अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Bullet 350 (2023) को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया है. बता दें कि Hunter 350 और Classic 350 के बीच इस बाइक को रखा जाएगा.
1 सितंबर को बाइक होगी लॉन्च
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से बताया कि 1 सितंबर 2023 को 2023 Royal Enfield Bullet 350 को लॉन्च किया जाएगा. अगर आप भी इस बाइक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की हो सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है कि इस बाइक का डिजाइन कैसे हो सकता है.
The nation and the motorcycle, battle proven and built to last. Steadfast in service, Royal Enfield Bullet.#HappyIndependenceDay #RoyalEnfieldBullet #BulletMeriJaan #RoyalEnfield #RidePure #PureMotorcycling pic.twitter.com/UUxBuxfGj2
— Royal Enfield (@royalenfield) August 15, 2023
Royal Enfield Bullet 350
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ये बाइक को 1932 में लॉन्च किया गया था. इस बाइक में 350 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है. बाइक में 13.5 लीटर की फ्यूल कैपिसिटी मिलती है. ये बाइक 4000 rpm पर 28nM का टॉर्क जनरेट करता है और 19.1 bhp की पावर जनरेट करता है. बाइक में 4 सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिलता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस बाइक में सिंगल चैनल ABS दिया जाता है. ये बाइक 6 कलर वेरिएंट में मिल जाती है. बाइक में 135 एमएम का ग्राउंट क्लीयरेंस मिलता है. बाइक में आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं. नई बुलेट 350 में थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:53 AM IST