नई 2022 Mahindra Scorpio-N एसयूवी की बुकिंग आज हो गई ओपन, पहले 25000 कस्टमर को मिलेगी ये खास सौगात
2022 Mahindra Scorpio-N booking: कंपनी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बुकिंग शुरू होने के बाद पहले 25,000 कस्टमर्स को ही इंट्रोडक्टरी प्राइस यानी लॉन्च के समय अनाउंस की गई कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा.
नई Scorpio-N को कंपनी की महाराष्ट्र के पुणे स्थित Chakan फैसिलिटी में तैयार किया गया है.
नई Scorpio-N को कंपनी की महाराष्ट्र के पुणे स्थित Chakan फैसिलिटी में तैयार किया गया है.
2022 Mahindra Scorpio-N booking: महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी नई 2022 Mahindra Scorpio-N की बुकिंग शनिवार को सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है. आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी सीधे इस एसयूवी की बुकिंग कर सकते हैं. महिंद्रा ने बीते 27 जून को इस एसयूवी को लॉन्च किया है. साथ ही कंपनी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बुकिंग शुरू होने के बाद पहले 25,000 कस्टमर्स को ही इंट्रोडक्टरी प्राइस यानी लॉन्च के समय अनाउंस की गई कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा. इसके बाद कीमत में संशोधन हो सकती है. इस एसयूवी की डिलीवरी फेस्टिवल सीजन में की जाएगी.
2022 Mahindra Scorpio-N की साइज
नई 2022 Mahindra Scorpio-N एसयूवी की लंबाई 4662 mm, चौड़ाई 1917 mm और ऊंचाई 1857 mm है. व्हीलबेस 2780mm है. Scorpio-N का डैशबोर्ड बेहद आकर्षक है और यह ब्लैक एंड ब्राउन कलर थीम पर डिजाइन किया गया है. इंफोटेनमेंट सिस्टम के चारों ओर मेटल फिनिश है.डैशबोर्ड पर “स्कॉर्पियो एन” बैज भी दिया गया है. नई Scorpio-N को कंपनी की महाराष्ट्र के पुणे स्थित Chakan फैसिलिटी में तैयार किया गया है.
नई 2022 Mahindra Scorpio-N की कीमत जान लीजिए
Z2 PETROL वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत- 11.99 लाख रुपये
Z4 PETROL वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत- 13.49 लाख रुपये
Z6 DIESEL वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत- 14.99 लाख रुपये
Z8 PETROL वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत- 16.99 लाख रुपये
Z8L PETROL वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत- 18.99 लाख रुपये
Z8L(6S) PETROL वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत- 19.19 लाख रुपये
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Everything else takes a back seat on 30th July for booking the All-New Scorpio-N.
— Mahindra Scorpio (@MahindraScorpio) July 26, 2022
Block your calendar
Bookings begin at 11am
The introductory price is applicable only to the first 25,000 bookings.
Know More: https://t.co/qKIo6e0GJA pic.twitter.com/MVif1wnqTI
एसयूवी में इंजन
दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इनमें से एक 2.0l mStallion टर्बो-पेट्रोल और दूसरा 2.2L mHawk डीजल इंजन है. दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा 4×4 ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी मिलता है.
एसयूवी के खास फीचर्स
नई 2022 Mahindra Scorpio-N में इंटेलीजेंट कॉकपिट, रीयर एसी, कॉफी-ब्लैक लेदर इंटीरियर, सनरूफ, टॉल एलईडी टेल लैम्प, रीयर कैमरा, डायमंड कट अलॉय व्हील, एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैम्प, क्रोम ग्रिल और कई खास फीचर्स मौजूद हैं.
01:48 PM IST