बेघर लोगों का सहारा बने जेफ बेजोस, किया 707.15 करोड़ रुपए का दान
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस एक बार फिर जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. इस साल बेजोस ने बेघर लोगों की मदद करने के लिए लगभग 707.15 करोड़ रुपए (98.5 मिलियन डॉलर ) का दान किया है.
जेफ बेजोस एक बार फिर जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं.
जेफ बेजोस एक बार फिर जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं.
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस एक बार फिर जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. इस साल बेजोस ने बेघर लोगों की मदद करने के लिए लगभग 707.15 करोड़ रुपए (98.5 मिलियन डॉलर ) का दान किया है. इस डोनेशन के बारे में खुद जेफ बेजोस ने ऐलान किया है.
पिछले साल भी किया था दान
अमेजन के फाउंडर बेजोस हर साल दान करते हैं, जिससे गरीब लोगों को सही सुविधाएं और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती है. इस साल की डोनेशन में 32 संस्थाओं को फंड दिया गया है. इसमें कई बड़ी-बड़ी संस्थाएं शामिल हैं. पिछले साल भी बेजोस ने 97.5 मिलियन डॉलर का दान किया था.
गरीब परिवारों की करते हैं मदद
जेफ बेजोस सामाजिक कार्य के लिए पहले से ही फंड निर्धारित कर लेते हैं. बेजोस के मुताबिक इस बार का फंड गरीब परिवारों की मदद करने वाली संस्था डे-वन फैमिली और डे वन एकेडेमिक्स फंड नामक संस्था को दिया गया है. ये दोनों ही संस्थाएं गरीब परिवारों की मदद के लिए काम करती है और लोगों की जरुरतों को पूरा करती हैं.
पहले थे दुनिया के सूबसे अमीर शख्स
इस समय जेफ बेजोर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. उनके पास इस समय करीब 109 अरब डॉलर की संपत्ति है. हाल ही में जेफ बेजोस को बिल गेट्स ने पीछे छोड़ा है. पहले जेफ बेजोस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स थे.
06:38 PM IST