बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट पर दुनियाभर के नेताओं ने जताया दुख, पाक पीएम शहबाज शरीफ ने किया ये ट्वीट
World leaders reaction on Odisha Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में रेल हादसों में 261 लोग अपनी जान गवां बैठे हैं. एक हजार लोग घायल हो गए हैं. इस दुखद रेल दुर्घटना पर दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों ने अपना शोक जाहिर किया है, जानिए किसने क्या कहा है.
World Leaders reaction on Odisha Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल और मालगाड़ी टकरा गई है. पिछले दो दशक में इसे सबसे बड़ा हादसा माना जा रहा है. खबर लिखे जाने तक इस भीषण हादसे मृतकों की संख्या 261 और एक हजार लोग घायल हो गए हैं. इन सभी के बीच दुनिया भर के कई बड़े नेताओं और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रमुखों ने भी इस घटना पर शोक जाहिर किया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने भी अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है.
पाक पीएम शहबाज शरीफ ने किया ट्वीट (Pak PM tweet on Balasore Train Accident)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर लिखा, 'भारत में ट्रेन हादसे में सैकड़ों जानें जाने से काफी दुखी हूं. मेरे मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं, जिन्होंने अपनों को इस हादसे में खो दिया. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं.' तुर्किए की ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. प्रेस रिलीज में लिखा, 'हमारी संवेदनाएं मृतकों के रिश्तेदारों और भारत सरकार के साथ है. घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.'
Deeply saddened by the loss of hundreds of lives in a train accident in India. I extend my heartfelt condolences to the bereaved families who lost their loved ones in this tragedy. Prayers for speedy recovery of the injured.
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) June 3, 2023
व्लादमीर पुतिन ने की राष्ट्रपति मुर्मू से बात (President Putin on Balasore Train Accident)
भारत में रूसी दूतावास रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ओडिशा में हुई घातक ट्रेन दुर्घटना पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक संदेश में अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अपने संदेश में लिखा, "इस दुखद दुर्घटना में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'यूरोपिन कमिशन की अध्य उर्सुला वोन डेर लेयन ने लिखा, 'ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द ही ठीक होने की कामना करती हैं. भारत के लोग इस दुख की घड़ी में हमारे विचारों में हैं.'
I express my deepest condolences to the families of the victims of the Odisha train accident and wish a speedy recovery to the injured. The people of India are in our thoughts in this time of sorrow. Europe mourns with you: European Commission President Ursula von der Leyen… pic.twitter.com/VGF5yN2GHD
— ANI (@ANI) June 3, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने जारी किया संदेश
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष ने ट्रेन हादसे पर लिखा, 'भारत के ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. मेरी प्रार्थना पीड़ितों, उनके परिवारों और आपातकालीन सेवाओं के साथ हैं.' ताइवान की मंत्री साई इंग वेन ने लिखा, 'भारत में हुए रेल दुर्घटना पर सभी लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं. मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं आशा करती हूं कि बचाव अभियान के दौरान सभी को बचाया जा सके.'
I’m deeply saddened to hear the news of the train crash in Odisha, India.
— UN GA President (@UN_PGA) June 2, 2023
My thoughts and prayers are with the victims, their families and with the emergency services.
Heartfelt condolences to the people and the Government of India.@narendramodi @DrSJaishankar @IndiaUNNewYork
Praying for everyone affected by the train accident in India. I extend my heartfelt condolences to the victims and their families, and hope that rescue operations can save all those in need.
— 蔡英文 Tsai Ing-wen (@iingwen) June 3, 2023
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पीएम मोदी ने लिया स्थिति का जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. इससे पहले पीएम मोदी ने हादसे के बाद ट्वीट किया था, 'ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में, मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटना-स्थल पर बचाव कार्य जारी है. दुर्घटना से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.'
03:51 PM IST