1 करोड़ से ज्यादा महिलाएं करा चुकी हैं इस सुपरहिट स्कीम में रजिस्ट्रेशन, सरकार देगी सिर्फ इन्हें ₹50 हजार
Subhadra Yojana: ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार द्वारा शुरू की गई ‘सुभद्रा योजना’ के तहत एक करोड़ से अधिक महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया है.
Subhadra Yojana: ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवाती परिदा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा शुरू की गई ‘सुभद्रा योजना’ के तहत एक करोड़ से अधिक महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 सितंबर को महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्घाटन किया था और उस दिन लगभग 25.11 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में पांच-पांच हजार रुपये की पहली किस्त भेजी गई थी.
1 करोड़ महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘एक करोड़ से अधिक महिलाएं सुभद्रा योजना का लाभ पाने के लिए अपना पंजीकरण करा चुकी हैं, जिसने ओडिशा में इतिहास रच दिया है.’’
महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी परीदा ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी नौ अक्टूबर को मयूरभंज जिले के बारीपदा में 35 लाख महिलाओं को पहली किस्त जारी करेंगे.
महिलाओं को मिलेंगे 50 हजार रुपये
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भगवान जगन्नाथ की बहन ‘सुभद्रा’ के नाम पर शुरू की गयी यह वित्तीय सहायता योजना ओडिशा में भाजपा द्वारा अपने चुनाव घोषणापत्र में महिलाओं के लिए किए गए प्रमुख वादों में से एक थी. भाजपा जून में सत्ता में आई थी. इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की आयु की सभी पात्र महिलाओं को 2024-25 से 2028-29 के बीच पांच वर्षों की अवधि में 50 हजार रुपये मिलेंगे.
प्रत्येक लाभार्थी को हर साल पांच-पांच हजार रुपये की दो किस्तों में कुल 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. पहली किस्त हर बार राखी पूर्णिमा और दूसरी किस्त अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दी जाएगी.
किन्हें मिलेगा सुभद्रा योजना का फायदा?
ओडिशा की सुभद्रा योजना का फायदा राज्य की उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी उम्र 21 से 60 साल के बीच है. इसके अंतर्गत राज्य की 1 करोड़ महिलाओं को 10 हजार रुपये सालाना मिलने वाले हैं.
ये महिलाएं नहीं कर सकती हैं अप्लाई
वह महिलाएं जिन्हें किसी सरकारी स्कीम या स्कॉलरशिप के तहत 18000 रुपये या उससे अधिक सालाना मिलते हैं, उन्हें इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा. इसके साथ ही वे महिलाएं जो टैक्स भरती हैं, वह भी इस योजना का फायदा नहीं उठा सकती हैं.
05:18 PM IST