वॉरेन बफे के पास 1965 में 100 डॉलर लगाने वाले को 2017 में मिले 25 लाख डॉलर
दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे दुनिया के चौथे सबसे धनी व्यक्ति हैं और उनकी कुल संपत्ति 87 अरब डालर है, लेकिन खर्च करने के मामले में वे अपने साथ अरबपतियों की तरह उदार नहीं हैं.
वॉरेन बफे वर्ष 2000 से अपनी 46 अरब डॉलर संपत्ति दान कर चुके हैं (फोटो- रायटर्स).
वॉरेन बफे वर्ष 2000 से अपनी 46 अरब डॉलर संपत्ति दान कर चुके हैं (फोटो- रायटर्स).
दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे दुनिया के चौथे सबसे धनी व्यक्ति हैं और उनकी कुल संपत्ति 87 अरब डालर है, लेकिन खर्च करने के मामले में वे अपने साथ अरबपतियों की तरह उदार नहीं हैं. वे 1958 में जिस मकान में रहते थे, उसी में आज भी रहते हैं, और कभी भी बहुत महंगी विलासिता की चीजें नहीं खरीदते. वे आज भी कार के माइलेज को बहुत अधिक महत्व देते हैं. बफे खर्च करने के मामले में भले कंजूस हों, लेकिन दान के मामले में वह काफी आगे हैं. वर्ष 2000 से वह अपनी 46 अरब डॉलर संपत्ति दान कर चुके हैं.
निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न
वॉरेन बफे ने 11 साल की उम्र में अपना पहला शेयर खरीदा था. किशोरावस्था में वे अखबार बेचकर सप्ताह में 175 डॉलर कमाते थे. उन्होंने 16 साल की उम्र में कार, पुरानी गोल्फ बॉल और स्टैंप बेचे. उन्होंने अपनी ज्यादातर कमाई 50 साल की उम्र के बाद की. देखते देखते वे दुनिया के सबसे सफल निवेशक बन गए. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक वॉरेन बफे की कामयाबी का आलम ये था कि अगर आपने उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे के शेयर में 1965 में 100 डॉलर निवेश किए होते, तो वो 2017 में बढ़कर 25 लाख डॉलर बन जाते.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वॉरेन बफे ने अपनी कमाई का किया क्या?
वॉरेन बफे ने 1958 में 31,500 डॉलर में एक मकान खरीदा. मुद्रास्फीति के प्रभाव को हटा दें तो आज इसकी कीमत 276700 डॉलर है. वफेट इसे अपने जीवन का तीसरा सबसे बढ़िया निवेश मानते हैं. 1971 में उन्होंने छुट्टियां बिताने के लिए कैलीफोर्निया में एक घर खरीदा. इसकी कीमत 1.5 लाख डॉलर थी. 47 साल बाद उन्होंने इसे 75 लाख डॉलर में बेच दिया.
उनकी कार भी उतनी ही पुरानी है, जितना कि उनका घर. उन्होंने इसे 2014 में बदला और कैडिलैक एक्सटीएस खरीदी, जिसकी कीमत 42000 डॉलर से शुरू होती है. गैजेट्स को लेकर भी उनका रुख ऐसा ही है. उनके पास हालांकि ऐपल के बहुत अधिक शेयर हैं, लेकिन बफे आज भी फ्लिप फोन ही इस्तेमाल करते हैं. वे अपने नाश्ते पर लगभग 3.17 डॉलर खर्च करते हैं.
10:16 AM IST