संगीनों के साए में पढ़ाई! टेक्सास में हुई गोलाबारी के बाद US के कई स्कूलों में बढ़ाई जा रही सुरक्षा व्यवस्था
Texas shooting: पुलिस विभाग ने सभी 85 स्कूल परिसरों पर गश्त लगाना शुरू कर दिया है. पुलिस अधिकारियों को दूसरी जिम्मेदारियों से मुक्त कर गश्त के काम पर लगाया जा रहा है.
टेक्सास के स्कूलों में कैमरा सर्विलांस सिस्टम को और मजबूत कर दिया गया है. (फोटो: रॉयटर्स)
टेक्सास के स्कूलों में कैमरा सर्विलांस सिस्टम को और मजबूत कर दिया गया है. (फोटो: रॉयटर्स)
Texas Shooting: टेक्सास के उवाल्दे में एक प्राइमरी स्कूल में गोलीबारी के बाद देशभर के स्कूल अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर रहे हैं. वहीं अमेरिका के स्कूलों में विजिटर्स की संख्या सीमित कर दी गई है. 2012 में सैंडी हुक प्राथमिक स्कूल पर हुए हमले के बाद हुए इस हमले के मद्देनजर कई शिक्षकों और पैरेंट्स की चिंता बढ़ गई है. टेक्सास के एल पासो में 2019 में एक बंदूकधारी ने नस्ली हमले में 23 लोगों की हत्या कर दी थी. इस क्षेत्र के स्कूलों में डर का माहौल है. एल पासो ‘इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट’ में हमले की कई धमकी मिल चुकी है जो बाद में फर्जी पाई गई.
85 स्कूल कैंपस में गश्त
जिले के प्रवक्ता गुस्तावो रेवेल्स अकोस्टा ने कहा, “उस घटना के कारण हमारा समुदाय सकते में है.” जिले के पुलिस विभाग ने सभी 85 स्कूल परिसरों पर गश्त लगाना शुरू कर दिया है. पुलिस अधिकारियों को ट्रैफिक मैनेजमेंट और दूसरी जिम्मेदारियों से मुक्त कर गश्त के काम पर लगाया जा रहा है. स्कूलों में कैमरा सर्विलांस सिस्टम को और मजबूत कर दिया गया है..
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
विजिटर्स के लिए स्कूलों में एंट्री करने से पहले घंटी बजाने और पहचान पत्र दिखाने की व्यवस्था की गई है. उवाल्दे में मंगलवार को हुई गोलीबारी की घटना में 19 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत होने के बाद कनेक्टिकट, मिशिगन और न्यूयार्क समेत कई राज्यों में स्कूलों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है.
मंगलवार को हुई थी गोलीबारी
आपको बता दें कि टेक्सास में हुई गोलीबारी की घटना में 19 मासूमों की मौत हो गई, वहीं 2 टीचरों की भी जान चली गई. सुरक्षाकर्मियों ने 18 वर्षीय बंदूकधारी हमलावर को ढेर कर दिया है, जिसकी पहचान सल्वाडोर रामोस के रूप में हुई. घटना मंगलवार की है, जब रॉब एलिमेंट्री स्कूल में एक बंदूकधारी स्कूल में घुस गया और भीड़ की तरफ निशाना करके अंधाधुंध गोलियां चलाने लगा. बताते चलें कि इसी तरह की घटना कुछ दिनों पहले भी हुई थी, जब न्यूयॉर्क में एक सुपरमार्केट में एक शख्स ने अंधाधुंध गोलियां चला दी थी.
09:01 PM IST